इटली की एक महिला ने ख़ुद से ही शादी कर ली है. Laura Mesi इटली की पहली महिला हैं जिन्होने Sologamy (अपनेआप से शादी) की.
पेशे से Fitness Trainer, Laura ने कहा,
‘मुझे लगता है कि हम सभी को पहले अपनेआप से प्यार करना चाहिए. ज़रूरी नहीं कि सबकी शादी परियों की कहानी टाइप हो.’

इस अनोखी शादी में सब था. 3-Layered Cake, Bridesmaids और 70 मेहमान. Sologamy या अपनेआप से शादी करने का ट्रेंड दुनिया के कई देशों में पॉपुलर हो रहा है. Laura ने बताया कि ख़ुद से शादी करने का आईडिया उन्हें 2 साल पहले आया, जब उनका 12 साल का Relationship टूट गया.
एक अख़बार से बातचीत में उन्होंने कहा,
‘मैंने अपने परिवार और दोस्तों से कहा जब 40 की उम्र में भी मुझे मेरा Life Partner नहीं मिला, तो क्यों ना मैं ख़ुद से ही शादी कर लूं? मुझे खुशी होगी अगर मुझे एक दिन वैसा व्यक्ति मिल जाए, जिसके साथ में ज़िन्दगी बिताने के बारे में सोच सकती हूं, लेकिन मेरी खुशियां किसी भी पुरुष की मोहताज नहीं.’
2014 में जापान के एक Travel Agency ने Single स्त्रियों के लिए Bridal Ceremony का आयोजन करना शुरू किया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, Sologamy नया Trend नहीं है और ये 1993 से ही चलन में है. अमेरिका में एक वेबसाइट Self-Wedding Kits भी देते हैं.
तो अगर आप भी Single हैं और इस बात से परेशान हैं कि आपकी ज़िन्दगी में कोई नहीं है, तो निराशा छोड़िए और ख़ुद से प्यार कीजिये. क्योंकि आप दूसरों को अपनेआप से प्यार करने पर मजबूर नहीं कर सकते. खुश रहिये, वैसे भी ज़िन्दगी काफ़ी छोटी है.