जापान वो देश शायद जिसकी बुलेट ट्रेन से लेकर सुशी तक पूरी दुनिया में फ़ेमस है. जापान की प्राकृतिक सुंदरता हो या तकनीकी क्षेत्र में उनका दिमाग़ पूरी दुनिया इनकी क़ायल है. अब जब बात हो रही है जापान की तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इस देश ने निश्चित रूप से अपने लिए एक बहुस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय छवि बनाई है. लेकिन इस सब से इतर कुछ ऐसा भी है, जो ‘जापान’ का नाम आते ही किसी के दिमाग़ में नहीं आता होगा, वो चीज़ है ‘Snow’ यानि कि ‘बर्फ़’. मगर आपको बता दें कि जापान में एक शहर ऐसा भी है, जहां अत्यधिक से भी अधिक मात्रा में बर्फ़बारी होती है. इसलिए इस जापानी शहर को ‘World Capital of Snow’ के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो, आपको बता दें कि अगर आप जापान जाते हैं और आप Tateyama Kurobe के रास्ते पर ड्राइव के लिए निकलते हैं, तो उस रास्ते पर एक पहाड़ी मार्ग जो अद्वितीय है…!
नीचे की फ़ोटोज़ देखकर आपको समझ आ जाएगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं…
1. इस दीवार को देखकर GOT (Game of Thrones) की वो बर्फ़ीली दीवार याद आ गई न…
2. टोक्यो से कुछ ही घंटों की दूरी पर ये अविश्वसनीय Tateyama Kurobe Alpine Route आपका स्वागत करता है.
3. ये जापान के ‘Roof of Japan’ का हिस्सा हिस्सा है, जो Toyama और Nagano प्रान्त में एक पहाड़ी सड़क है.
4. इस अलौकिक पहाड़ का रास्ता कुछ महीनों के लिए ही खुला होता है.
5. यहां पहुंचने के बाद, पर्यटक इस बर्फ़ीले रास्ते पर एक घंटे की सैर कर सकते हैं.
6. अपने हाईएस्ट पॉइंट पर बर्फ़ की ये दीवार 55 फीट (17 मीटर) की ऊंचाई तक पहुंच जाती है.
7. यहां विशेष टूरिस्ट्स बसों के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है.
8. इस सड़क को पर्यटकों के लिए तैयार करने के लिए विशेष जापानी Snowplow Trucks का उपयोग किया जाता है, जो खासतौर पर इस जगह के लिए ही बनाए गए हैं.
9. कितना ख़ूबसूरत है ये…
10. सफ़ेद बादलों जैसा है ये रास्ता.
11. अगर जापान जाना तो एक बार यहां जाना तो बनता है Boss!
12. अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय
13. मगर आश्चर्यजनक रूप से, जापान का ये एकमात्र बर्फ़ीला आकर्षण नहीं है यहां और भी ऐसी कई जगहें हैं. जापान के उत्तर में स्थित बर्फ़ीला शहर Aomori City, 300,000 लोगों का घर है.
14. बर्फ़ीला तूफ़ान Aomori के आसपास की प्रकृति को एक अनोखे दृश्य में बदल देता है.
15. हालांकि, सालाना इस जगह की बर्फ़ की सफ़ाई की लागत लगभग $ 30 मिलियन है, फिर भी यहां जमी बर्फ़ से बना वंडरलैंड इसे बेहद ख़ूबसूरत और देखने लायक बनाता है.
अब पता चला न कि कल्पना से भी कई गुना सुन्दर और आकर्षक हो सकती है ये वास्तविकता.