जे बॉय, जैफ या कहे तो जावेद जाफरी यहां मौजूद हैं एक बहुत ही ज़बरदस्त रैप गाने के साथ जहां वे हमारे देश में हो रहे तमाम ग़लत चीज़ों पर निशाना साधते हैं. यहां वे समाज में हो रहे तमाम ग़लत चीजों को आड़े हाथों लेते हैं और बताते हैं कि हम किस प्रकार बदलाव ला सकते हैं. जावेद जाफ़री को सीरियसली एक एलबम प्लान करना चाहिए.
हम इस रैप में “आप” के प्रति झुकाव को महसूस करते हैं…मगर इसके बावजूद इसमें एक जबरदस्त सामाजिक संदेश है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़