सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसने पूरी दुनिया को एक धागे में पिरो दिया है. आम से लेकर ख़ास हर कोई आपको यहां मिल जाएगा. लेकिन इसकी यही ख़ास बात, सेलेब्स के लिए मुसीबत की जड़ बन जाती है. ऐसा न जाने कितने उदाहरण हम सब से देखे हैं.

indianexpress

इस बार सोशल मीडिया पर बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा को एक शख़्स ने देशद्रोही बता दिया है. इसका कारण जो उस शख़्स ने बताया, उसे सुन कर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा.

उस शख़्स ने ज्वाला को लिखा कि ‘क्योंकि आपकी मां चीन से हैं, इस लिए आप मोदी के खिलाफ़ बोलती हैं’.

माता-पिता के बारे में ऐसा पढ़ कर किसी को भी गुस्सा आ जाता. ज़्वाला ने भी उसे गुस्से भरा जवाब दिया.

लेकिन सोशल मीडिया पर लोग चिकनी मिट्टी के घड़े की तरह होते हैं. जैसे इस पर पानी का असर नहीं होता, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को दूसरे के गुस्से की कोई परवाह नहीं होती. उस शख़्स ने लगातार ज़्वाला को देशद्रोही साबित करने की कोशिश की.

आखिरकार ज्वाला को गुस्से में आकर उस शख़्स को ब्लॉक करना पड़ा. सोशल मीडिया को लोगों ने एक ऐसा प्लेफ़ॉर्म मान लिया है, जहां वो किसी को भी कैसे भी कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन ये सही नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ़ भी साइब सेल को कुछ कड़े नियम बनाने चाहिए.