श्रवण कुमार के बारे में आप सभी ने पौराणिक कथाओं में सुना ही होगा, जिन्हें आज भी मातृ-पितृ भक्ति के लिए जाना जाता है. श्रवण कुमार के माता-पिता नेत्रहीन थे लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें नेत्रहीन होने का अहसास नहीं होने दिया.

hindisahityadarpan

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले कैलाश गिरी ब्रह्मचारी असल ज़िंदगी के श्रवण कुमार हैं.

thebetterindia

करीब 20 साल पहले कैलाश गिरी की मां ने भी अपने बेटे से ‘चारधाम यात्रा’ की इच्छा ज़ाहिर की थी. मां की इस इच्छा को पूरा करने के लिए कैलाश करीब 20 साल पहले अपनी नेत्रहीन वृद्ध मां को कंधों पर डोली के सहारे चारधाम यात्रा के साथ कई तीर्थों का भ्रमण कराने निकल पड़े थे. वो अब तक अपनी मां को डोली के सहारे कंधों पर बिठाकर 36000 किमी पैदल चल चुके हैं.

thebetterindia

कैलाश ने जिस वक़्त ये यात्रा शुरू की थी, उस वक़्त वो महज 25 साल के थे, आज लगभग 50 साल के हैं. मां की एक इच्छा पूरी करने के लिए इस बेटे ने अपना संपूर्ण जीवन मां की सेवा में लगा दिया. कैलाश की मां कीर्ति देवी अब 92 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस बेटे ने अपनी मां को कभी अकेला महसूस होने नहीं दिया.

naidunia

यात्रा के दौरान कैलाश गिरी लोगों द्वारा दिए गए सामान से अपनी मां के लिए ख़ुद खाना बनाया करते थे और अपने हाथों से उन्हें खाना खिलाते थे.

patrika

कैलाश गिरी नेत्रहीन मां को कंधों पर डोली के सहारे हर दिन 5 से 6 किमी उठाकर ले जाते थे. इस दौरान धूप हो या छांव, वे सुबह 6:30 से शुरू कर शाम सूरज ढलने तक पैदल यात्रा करते रहे. दिन के समय में वो किसी मंदिर में कुछ समय का विश्राम कर लिया करते थे.

कैलाश अब तक अपनी मां को बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम आदि चार धाम के साथ ही गंगासागर, तिरुपति बालाजी, ऋषिकेश, हरिद्वार, केदारनाथ, अयोध्या, चित्रकूट, पुष्कर और इलाहाबाद जैसे पवित्र तीर्थों की यात्रा करा चुके हैं.

patrika

कैलाश गिरी ने साल 2016 में अपनी यात्रा का समापन ब्रज भूमि में किया था. इसके बाद वो पूरे 20 साल बाद अपने शहर जबलपुर पहुंचे थे.