घर में बेकार पड़ी चीज़ों का आप क्या करते हो, उसे कूड़े में फे़ेंक देते हो? अब जो चीज़ कचरे में चली गईं आखिर उस का किया भी क्या जा सकता है, लेकिन ऐसा सोचना हमेशा सही नहीं होता.

मिलिए कोच्ची के Palluruthy की रहने वाली Vijitha Retheesh से, जिसने न सिर्फ़ कूड़े में फ़ेकें जाने वाली चीज़ों से महीने भर में 1,350 Dolls बनाईं, बल्कि ऐसा करके पिछले साल अपना नाम Guinness Book of World Records में भी दर्ज कराया.

इसी बारे में बात करते हुए Vijitha Retheesh ने कहा, ‘मैंने टाइम पास करने के लिए पेपर Dolls बनानी शुरू की थी, लेकिन बाद में मुझे इसमें काफ़ी दिलचस्पी आने लगी. इसके बाद मैंने रोज़ाना एक-दो गुड़िया बनाना शुरू किया, फिर इसके बाद बढ़ाकर इनकी संख्या 10-15 कर दी.’

आगे वो कहती हैं कि इस काम के लिए मेरे पति और मेरा परिवार मुझे लगातार प्रोत्साहित करता रहा. इसके साथ ही मुझे मेरे लक्ष्य को हासिल करने में मदद भी की. उनका मानना है कि अपशिष्ट पदार्थ भी काफ़ी मूल्यवान होते हैं. शायद मेरा ये कदम दूसरों को कुछ सीखने के लिए प्रेरित करे.

Psychology की पढ़ाई करने के साथ-साथ Vijitha ‘How To Use Recycled Material’ पर एक किताब भी लिख रही हैं. वाकई बेकार सामान बेकार नहीं होता, बस उसे इस्तेमाल करने तरीका आना चाहिए. 

Source : Thebetterindia