साहसी, उदार, मदद करने वाले और मेहनत कश ये होती है सिखों की पहचान. दूसरों के लिए लड़ना उनकी मदद करना सिखों के ख़ून में होता है. यूके बेस्ड खालसा एड इंटरनेशनल के वॉलंटियर्स इन दिनों फणी पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फणी पीड़ितों को रहने के लिए मालावी रेज़ीडेंट्स मुहैय्या कराए थे. और अब इन्होंने रमज़ान के मुबारक़ मौके पर रिफ़्यूजी कैम्प में रहने वाले इराक़ियों को क़ुरान शरीफ़ बांटी है.
इस ग्रुप के कार्यकर्ता ने बताया, जब वो इन लोगों को इफ़्तारी की चीज़ें दे रहे थे. तभी रिफ़्यूजी कैम्प के मैनेजर ने उनसे क़ुरान शरीफ़ भी देने के बारे में पूछा. इसीलिए खालसा ऐड इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने कैम्प में रहने वाले इराक़ियों को कु़रान शरीफ़ गिफ़्ट की.
ये रहा खालसा ऐड इंटरनेशनल का वो वीडियो:
This week our team delivered 5 copies of the holy book #Quran and pray mats to a camp near #Mosul, #Iraq as per the request of the camp manager where we also distributed food packs for the month of #Ramadan2019 #Iftar pic.twitter.com/eV5YveAx8A
— Khalsa Aid (@Khalsa_Aid) May 9, 2019
इस वीडियो में लोगों की जो प्रतक्रियाएं आई हैं वो नीचे पढ़ सकते हैं.
Zindabad zinda insaano.
— MD.Yousuf.☯ (@mdusaf) May 9, 2019
Aap par naaz hae humko or insha’Allah rahaega..
This is so inspiring. How can I donate to your work @Khalsa_Aid. As a Muslim, I am truly inspired.
— Mash Joy (@MashJoy1) May 9, 2019
You’re fantastic 🙏
— Jozef K. (@srecniprinc) May 9, 2019
दूसरों की मदद करना पुण्य का काम है और समय-समय पर खालसा ऐड दूसरों की मदद के लिए सामने आते रहते हैं.