90 के दशक के बच्चों को ठंड की एक बात ज़रूर याद होगी, वो ये कि करीब-करीब हर महिला वो फिर मां हो या स्कूल टीचर या कोई और, सब स्वेटर बुनती नज़र आती थीं. समय बदला और ये नज़ारा दुर्लभ हो गया है, लेकिन आज की कुछ निटिंग की तस्वीरें आपको दिखाते हैं, जिसमें स्वेटर तो नहीं, लेकिन इस कला से अंडरवेयर ज़रूर बनाए जा रहे हैं. वो भी कोई आम नहीं बल्कि इनका डिज़ाइन बहुत अजीब है, जिसे देख कर आपको झल्लाहट हो सकती है. तो ज़रा सम्भल कर.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़