तू इधर चुप, मैं उधर गुप

न बोल तू, न कहूं मैं

तू इधर चुप, मैं उधर गुप

कई बार कुछ बोलने के लिए शब्दों की ज़रूरत नहीं पड़ती, कुछ बातें बिना बोले ज़्यादा अच्छे से बयां हो जाती हैं. ये बात आज की सोशल मीडिया जेनरेशन पर तो बखूबी लागू होती है, जो Chat करते वक़्त शब्दों की जगह Emoji का इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो पूरी बात ही Emoji में हो जाती है.

इस वक़्त लोग Facebook में हर तरह की Emojis का यूज़ कर रहे हैं, जिससे बात करना ज़्यादा आसान हो जाता है.

फ़ोन में Emojis हों, तो कोई भी आसानी से इन्हें भेज सकता है, लेकिन Keyboard का इस्तेमाल करके Emoji कैसे भेजे जाते हैं, ये हर किसी को नहीं पता. चलिए, आपको बताते हैं, कैसे बनते हैं दुनिया के सबसे Cool Emojis:

• लेकिन इन्हें बनाने से पहले ये Tips आपके बहुत काम आएंगी:

• Emoticons बनाते वक़्त Characters के बीच कोई Space नहीं रखना.

• Underscore टाइप करने के लिए कीबोर्ड पर बने – (Hyphen) के बटन को Shift Key के साथ दबाएं.

• किसी-किसी Smiley में बुलेट का प्रयोग होगा. इसके लिए अपने कीबोर्ड से Alt+7 दबा के रखना.

🙂 हैप्पी

😀 दांत फाड़ हंसी

:-O हैरान

😛 जब किसी को चिढ़ाना हो

😉 आंख-मार

🙁 दुखी

:-S मैं रो दूंगा

:’( रोना आ रहा है

B) स्मार्ट हूं मैं

:-@ गुस्से में लाल

(6) कमीनी हंसी

:-# एक दम चुप्प

8ol शैतानी हंसी

8-I मुझे पहले से पता था

^o) कहना क्या चाहते हो?

:-* किस

<3 दिल

(Y) or (y) Thumbs Up

(N) or (n) Thumbs Down

(8) Music

(I) or (i) दिमाग की बत्ती जली

इन Emojis को बनाने का तरीका जानने के बाद अब आप आसानी से अपने दिल की बात कह सकते हैं.

आपके साथ कभी ऐसा हुआ कि आप किसी से कुछ कह रहे हैं और वो इंसान आपकी बात का मतलब कुछ और निकाल लेता है. होता है न? ऐसा ही Emoji के साथ भी होता है.

हम सब ने कभी न कभी Chat करते हुए ख़ुशी में दांत दिखाता हुआ ये इमोजी ज़रूर भेजा होगा 😀

लेकिन जब आप ये Emoji अपने iPhone से किसी दूसरे फ़ोन, जैसे Nexus में भेजते हैं, तो ये हसंता हुआ इमोजी, किसी दूसरे के फ़ोन में कुछ और बन जाता है.

एक रीसर्च के बाद ये बात सामने आई कि दांत दिखा कर हंसता हुआ ये इमोजी हर फ़ोन में अलग दिखता है. कहीं ये गुलाबी गालों वाला इमोजी बन जाता है, तो कहीं दर्द में हंसने की कोशिश करता हुआ.

आज की जेनरेशन अपनी बात अच्छे से रखना जानती है, और Emojis उनके लिए परफेक्ट मीडियम है. Emoji बनाना तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से सीख ही गए हैं. इन्हें दोस्तों से Chat करते वक़्त ज़रूर यूज़ कीजिएगा.

parent24

Featured Image Source: Business Insider