भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे क्रिकेट मैच का क्या हाल हुआ, ये तो आपको पता ही है. भारत लॉर्डस में 86 रन से हार गया. मैच में भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा, यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी हूटिंग हुई.

इसके बावजूद वहां दो लोग ऐसे थे, जो बहुत ख़ुश थे. मैच की गहमा-गहमी के बीच में एक लड़का एक लड़की को प्रोपोज़ करता है, कैमरा भी उधर घूम गया.

लाईव टीवी पर जवाब की चिंता किए बग़ैर प्रपोज़ करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. स्टेडियम में बैठे सभी लोग उसकी हौसला-अफ़जाई कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
Oh wow. First televised proposal at Lord’s and Bumble is all over it 😂😍🏏 #ENGvIND pic.twitter.com/R2wsHab1wS
— Kalika (@Journo_K) July 14, 2018
ADVERTISEMENT
आखिर में लड़की ने हांमी भर दी.

और इस तरह इस कहानी का सुखद अंत हुआ.