मालविका अइयर एक ऐसी लड़की है जिसे किस्मत ने तो लाचार बना दिया था, लेकिन उसके हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कभी हार नहीं मानी. जब वो 13 साल की थी, तब एक बम ब्लास्ट में उसने अपने दोनों हाथ खो दिए थे.
कई सर्जरीज़ से गुज़रने के बाद भी मालविका ने पूरी कोशिश की कि वो एक सामान्य जीवन जी सके. मालविका TEDx स्पीकर होने के साथ UN Women and Global Shapers Community का भी हिस्सा है.
When I lost both my hands to the bomb blast, I’d convinced myself that in this life I’d never be able to cook on my own.
Be unstoppable. pic.twitter.com/p865zIbXD3— Malvika Iyer (@MalvikaIyer) July 28, 2017
यूं तो वो हमेशा ही लाचारी को ठेंगा दिखा कर अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जीती आई हैं, लेकिन एक काम ऐसा था, जो उन्होंने नहीं आज़माया था. मालविका ने कभी खाना नहीं बनाया था. इस बार उन्होंने ठान लिया कि वो ये भी कर के दिखाएंगी.
उन्होंने अपनी मां से फ़ोन पर मिक्स वेज करी की रेसिपी पूछी. उन्हें ये करने में वक़्त तो लगा, लेकिन जैसे-तैसे 25 मिनट में उन्होंने स्वादिष्ट सब्ज़ी बनाकर तैयार कर डाली. बिना हाथों के खाना बनाना कई लोगों को नामुमकिन लग सकता है, लेकिन इस लड़की ने वो भी कर दिखाया.
So here is my promise and dream @MalvikaIyer – to cook with you one day. You make the World a better home. 👏👏👏 https://t.co/YlBr4Hadbc
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) July 30, 2017
उन्होंने इसके बारे में ट्वीट किया, जिसे देख शेफ़ विकास खान्ना भी उनके कायल हो गए. उन्होंने मालविका की तारीफ़ तो की ही, साथ ही एक दिन उनके साथ कुकिंग करने का वादा भी कर डाला.
OMG! You made my day!!! I’d love to meet you and cook with you. Thank you so much Sir ♥️ You are a living legend! *blushing* https://t.co/WFL6hvO0mm
— Malvika Iyer (@MalvikaIyer) July 30, 2017
मालविका ने साबित कर दिया है “हिम्मते मर्दा मददे खुदा”.