“होता हूं जब अकेला तो मुझे मेरा गांव याद आता है”. शहरी जीवन जीने की ललक सबको रहती है, इसके लिए लोगों को गांव की हरियाली के साथ समझौता करना पड़ता है. गांव जाने की इच्छा रहते हुए भी हम नौकरी, करियर और पढ़ाई जैसे तमाम चक्करों की वजह से गांव नहीं जा पाते हैं. ऐसे में हम मन मसोस कर रह जाते हैं. ये सही बात है कि शहर में मूलभूत जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन ज़िंदगी की असली रौनक तो गांव में है, जहां प्रेम और सुकून की ज़िंदगी है. ख़ैर हरियाली पसंद लोगों के लिए चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इंटीरियर डिजाइंनिंग की मदद से आप अपने घर को हरा-भरा बना सकते हैं. दरअसल, इंटीरियर डिज़ाइनर्स Moss यानि ‘काई’ (तलाब या समुद्र का पौधा) की मदद से घर के सभी भागों में हरियाली लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी डिज़ाइन बहुत सुंदर और आकर्षक है. विश्वास न हो तो आप भी तस्वीरों में देख सकते हैं.