कुछ दिन पहले मुंबई में बदलापुर के जंगलों में एक सत्रह वर्षीया किशोरी के बलात्कार का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी ने सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की वीडियो रिकॉर्ड करके डाला था. इस मामले में सख़्ती दिखाते हुए मुंबई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.

आरोपी का नाम अफ़जल अख़्तर मलिक है. मलिक किशोरी को पहले से जानता था. उसने अप्रैल में उस लड़की को एक ट्रिप पर साथ चलने के लिए कहा था.

पुलिस का कहना है कि लड़की का रेप बदलापुर के जंगल में हुआ है और वहीं वीडियो भी बनाई गई है.

HT
ऑफ़िसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि, ‘हम आरोपी के फ़ेसबुक अकाउंट की छान-बीन कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि वीडियो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल न होने पाए.’

मलिक ने अपना जुर्म क़बूल लिया है.

 आरोपी और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी रेकॉर्ड कर लिया गया है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.

मलिक को Indian Penal Code के Section 376 ( Punishment Of Rape) , Section 377 ( Sodomy ) और Prevention Of Children From Sexual Offences Act, 2012 के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी अब पुलिस हिरासत में है. 

Feature Image Source: OV