मिलिंद सोमन, 53 की उम्र में भी Fitness को लेकर काफ़ी Crazy हैं. कभी वे ख़ुद भागते नज़र आते हैं, तो कभी दूसरों को Exercise करने के लिए Motivate करते हैं. उनको Support करने के लिए उनकी मां भी नंगे पैर दौड़ते नज़र आई थीं.

नये साल में मिलिंद सोमन ने एक नया Fitness चैलेंज लिया है. उन्होंने बताया कि वे इस साल, रोज़ाना 7 घंटे भागेंगे. क्या कोई इसमें उनका साथ देगा.
Guys this year, I’m starting a new fitness resolution! Doing a 7 Hour Marathon every day! Yup, you read that right. Who wants to join me? #7hourmarathon
— Milind Usha Soman (@milindrunning) January 16, 2018

ट्विटर पर अपने प्लैन के बारे में उन्होंने बताया और फिर क्या था, ट्विटर यूज़र्स ने अपनी Creativity दिखाते हुए बड़े Swag के साथ उनके प्रपोज़ल को रिजेक्ट किया.
10 घंटे की नौकरी, 2 घंटे के ट्रैफ़िक के बाद 7 घंटे Marathon. हमारी ऐसी क़िस्मत कहां? थोड़ा कम करो.
7 hours marathon after 10 hours of office and 2 hours of traffic.
We don’t possess that luxury sir. Thoda to kam karo 🙏— chetan vashistth (@chetanhere) January 16, 2018
Marathon सोने के Session में हम आपके साथ हैं.
Marathon sleeping session. I m with you
— Gabbbar (@GabbbarSingh) January 16, 2018
मैं हूं आपके साथ, पर पहले Resign करना होगा.
..WOW, m in it, first let me resign from my job …… pic.twitter.com/tIgdvn2RFA
— M-hesh (@M_hesh26) January 16, 2018
10 घंटे ऑफ़िस के+1 घंटा तैयार होने के लिए+8 घंटे की नींद+1 घंटे खाने में+7 घंटे दौड़ने में+2 घंटे ख़ुद के लिए. आप Extra 5 घंटे अगले दिन से उधार लेते हैं?
10 hrs of office + 1 hr of getting ready + 8 hrs of sleep + 1 hr of eating + 7 hrs of running + 2 hrs of personal/social time. You borrow 5 hrs from the next day is it? 😂😂😂😂
— Sudarshan V (@_sudarshan) January 16, 2018
भाई, मैं तो 7 घंटे सोकर ही थक जाता हूं.
Dude, 7 hours of sleep makes me tired. https://t.co/zUlxqgnBeH
— Devesh Singh (@devsingh911) January 16, 2018
— Law Of Substraction Billa (@beppobeppo) January 16, 2018
मैं दूर से आपका हौंसला बढ़ाऊंगी! Good Luck
I will cheer you on from afar! Good luck 🙂
— veena rangaswami (@veen_83) January 16, 2018
अबबब्बबब्बबाबाबाबा
— राजू काळे (@amit_nagpur) January 16, 2018
बोस, वो तो ठीक है, वैसे घर का दाना पानी कैसे चलता है?
— Kapil साँवलिया (@kapilsanvaliya) January 16, 2018
मिलिंद सर, हम सब घर से दफ़्तर और दफ़्तर से घर भागते हैं. मम्मी भी दिन भर घर में भागती ही रहती है. सॉरी! ना हो पायेगा.