#SocialPeVocal की इस कड़ी में आज हम आपको कर्नाटक के उडुपी ज़िले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफ़ेसर द्वारा मुस्लिम छात्र को ‘आतंकवादी’ कहे जाने का मामला समझा जा रहे हैं. इस मामले में अब संस्थान ने प्रोफ़ेसर को निलंबित कर दिया है. संस्थान ने प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ इंटरनल जांच भी शुरू कर दी है. आरोप है कि प्रोफ़ेसर ने कथित तौर पर इंजीनियरिंग एक छात्र को ‘आतंकवादी’ कहा था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें आतंकी कहने पर छात्र और प्रोफ़ेसर के बीच बहस होती दिख रही है.

ये भी पढ़िए: उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच विवाद इतना क्यों बढ़ गया, चलिए समझते हैं ये पूरा मामला

Amarujala

क्या है पूरा मामला?

मामला कर्नाटक के उडुपी ज़िले में स्थित मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 26 नवंबर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक छात्र अपने प्रोफ़ेसर से बहस करता नज़र आ रहा है. वो ख़ुद को आतंकवादी कहे जाने पर प्रोफ़ेसर को नसीहत देता नज़र आ रहा है कि वो एक मुस्लिम छात्र को ‘आतंकवादी’ कैसे कह सकते हैं.

haribhoomi

बताया जा रहा है कि MIT के प्रोफ़ेसर इंजीनियरिंग के एक मुस्लिम छात्र से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम ‘उस्मान’ बताया. मुस्लिम नाम सुनकर प्रोफ़ेसर के कहा, ‘ओह, तुम कसाब की तरह हो’! इस बात पर छात्र भड़क जाता है और कहता है ’26/11 मज़ाक नहीं था. सर आप मेरे धर्म के बारे में मज़ाक नहीं कर सकते. आप मुझे आतंकवादी के नाम से नहीं बुला सकते. इतने सारे लोगों के सामने क्लास में, आप एक पेशेवर हैं, आप पढ़ा रहे हैं’.

संस्थान ने प्रोफ़ेसर को क्लास लेने से रोका

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान ने प्रोफ़ेसर को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी प्रबधंकों ने प्रोफ़ेसर के क्लास लेने पर भी रोक लगा दी है. MIT की तरफ़ से एक माफ़ीनामा भी जारी किया गया है. जांच पूरी होने तक प्रोफ़ेसर को कक्षाओं से बाहर कर दिया है.

प्रबधंकों द्वारा जारी बयान में कहा कि संस्थान इस तरह की घटना की निंदा करता है. संस्थान जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग आदि के बावजूद सभी के साथ समान व्यवहार करने के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.