हमारे देश में बहुत बड़े-बड़े खिलाड़ी हुए हैं मगर कुछ तो फ़र्श से अर्श तक पहुंचने में कामयाब हुए पर कुछ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ऐसे ही एक एथलीट हैं नारायण ठाकुर, जिनके बारे में ज़्यादा लोगों को नहीं पता है. 27 वर्षीय इस पैरा एथलीट के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जो उसैन बोल्ट और जस्टिन गैटलिन जैसे अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों की मूर्ति लगाकर बड़ा हुआ, वो ख़ुद इतना बड़ा इतिहास रचेगा. नारायण ठाकुर भारत के इतिहास में पहले पैरा एथलीट हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में आयोजित 2018 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया था.

indiatimes

शरीर का एक हिस्सा लकवे से ग्रस्त है
नारायण के शरीर का बांया हिस्सा ‘हेमी पैरेसिस’ बीमारी से ग्रस्त है. ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग़ में स्ट्रोक लगने के कारण शरीर का एक हिस्सा लकवा ग्रस्त हो जाता है. पर नारायण ने विषम परिस्थितियों और शारीरिक अक्षमता को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. नारायण, ने T-35 कैटेगरी (70-80% कोऑर्डीनेशन इम्पेरमेंट्स के लोगों के लिए एक विकलांगता खेल वर्गीकरण) में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 13.50 सेकंड के रिकॉर्ड समय में दौड़ पूरी की और वर्तमान में एशिया में पैरा एथलेटिक्स में पहली पोजीशन पर जगह बनाये हुए हैं.

indiatimes

Indiatimes को दिए इंटरव्यू में नारायण ठाकुर ने अपनी ज़िन्दगी के कठिन सफ़र और अनुभवों को ख़ुद अपनी ज़ुबानी शेयर किया. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं उनकी ज़िन्दगी की परिश्रम भरी कहानी:

indiatimes

होटल वेटर से लेकर गोल्ड मेडलिस्ट तक का सफ़र


बिहार के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले नारायण का परिवार रोजी-रोटी कमाने के लिए इधर-उधर फिरता था. कारखानों में घंटों काम करने के कारण उनके पिता की आंखों की रौशनी भी चली गई थी. और मात्र 8 साल की उम्र में नारायण के सिर पर से पिता का साया उठ गया. बिहार के रहने वाले ठाकुर पिता के गुज़रने के बाद दिल्ली आ गए. इसके बाद उनकी मां के लिए 3 बच्चों की परवरिश करना मुश्किल हो रहा था इसलिए उनकी मां ने उन्हें दरियागंज के अनाथालय में भेज दिया. जहां नारायण की कमज़ोरी का मज़ाक भी बनाया गया. वहां उनको कई तरह के नाम भी दिए गये. और जब सुबह की सभा के दौरान, उनके स्कूल के नियमित बच्चों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान गए. तब उनको देखकर नारायण के मन में भी ख़याल आया कि कभी न कभी वो भी देश के लिए मेडल लाएंगे. हालांकि, उसकी शारीरिक कमज़ोरी ने उनके इस सपने के रास्ते कई बाउंड्रीज़ बना दीं.

indiatimes

अपने भविष्य को संवारने के लिए नारायण ने फ़ैसला किया कि वो शारीरिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेंगे. मगर इसमें भी उनकी आर्थिक स्थिति ने रोड़ा बनकर उनको रोका. हालांकि, इस स्प्रिंटर का सपना था कि वो क्रिकेटर बने लेकिन शरीर का बायां हिस्सा काम नहीं करने की वजह से उन्हें एथलेटिक्स अपनाना पड़ा. 2010 में जब ठाकुर ने अनाथालय छोड़ा तब उनके परिवार पर एक और विपदा आ गयी.

indiatimes

ठाकुर ने बताया, ‘समयपुर बादली की जिन झुग्गियों में हम रहते थे वो हटा दी गईं. हमारे पास जगह को छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. पैसे की किल्लत के चलते 2 वक़्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे थे ऐसे में मैंने बस साफ़ करने का काम किया और एक ढाबे पर भी वेटर की नौकरी की लेकिन मैंने खेल को नहीं छोड़ा चाहे हालात कैसे भी थे.’

indiatimes

मगर इन सब बाधाओं को पार करते हुए नारायण ने हौसला नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी मां के साथ पान की दूकान पर काम करना शुरू किया. वो सुबह 5 बजे उठ जाते और सुबह से रात के 10 बजे तक वो दुकान पर काम करते थे. उसके बाद वो बस क्लीनर की तरह काम करते थे. उसके कुछ सालों बाद उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर भी काम किया और एक होटल में बतौर वेटर भी काम किया. इतना सब काम करने के बाद भी वो दिन के मात्र 200 रुपये कमा कर सुबह के चार बजे घर वापस आते थे.  

indiatimes

हालांकि, उनके हर रास्ते पर उनकी बीमारी हेमीपरिसिस उनकी वृद्धि को बाधित कर रही थी. मगर कहते हैं न कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. ऐसा ही कुछ हुआ नारायण के साथ. क्रिकेट टीम में उनका सिलेक्शन न होना उनके अच्छे के लिए ही हुआ क्योंकि क्रिकेट नहीं, एक रनर (धावक) के रूप में एक सफ़ल करियर ने उनका इंतजार कर रहा था. 

indiatimes

एक दोस्त के मार्गदर्शन पर वह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम गए और एक पत्थर में अपने आदर्श वाक्य को उकेरा: ‘भारत के लिए एक स्वर्ण पदक लाना है.’ चाहे इसके लिए उनको तीन बसों को बदलना हो, एक रास्ता हो और जिसपर हर दिन चार घंटो सफ़र करना हो. लेकिन नारायण का लक्ष्य उनके दिमाग़ में स्पष्ट था.

indiatimes

साल 2015 में, उन्होंने 2018 एशियाई पैरा खेलों के लिए अपना रन-अप शुरू किया. नारायण के कोच, अमित खन्ना जो खुद 1995 से 1998 तक 100 मीटर में सबसे तेज भारतीय एथलीट थे, नारायण के धैर्य और परिश्रम से बहुत प्रभावित थे.

indiatimes

अमित खन्ना ने बताया,

‘मैं यहां बहुत से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहा था और मैंने उसे 2015 के आसपास देखा, जब वह त्यागराज स्टेडियम में ख़ुद से ही प्रैक्टिस करता था. तब मैंने उसके रनिंग स्टाइल टेक्नीक में कुछ कमियां देखीं और में उसके पास गया उससे पूछा कि तुक किसकी तैयारी कर रहे हो? तब उसने बताया कि वो देश के लिए पदक जीतना चाहता है. उसकी ये बात मेरे दिल को छू गई. बाद में उसने अपनी पूरी कहानी बताई पान मसाले की रेड़ी और बाकी सब, उसकी दर्दनाक कहानी ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया.’ 
indiatimes

नारायण की उपलब्धियां


इसके बाद नारायण बहुत आगे गए और उन्होंने 2015 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर और शॉटपुट की तीनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने उसी वर्ष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीता.

2016 के राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और शॉटपुट की टी -37 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता. आखिरकार, उन्होंने 2017 में विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का फैसला किया.


indiatimes

जिसके लिए चयन परीक्षणों के लिए उन्हें चीन भी जाना था. लेकिन दुर्भाग्यवश, लेकिन ट्रायल के लिए जाने से एक दिन पहले भारत सरकार ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें सारी लागत स्वयं वहन करनी होगी! और इतनी रक़म उनके पास नहीं थी और न ही उनके पास टाइम ही था कि वो इन पैसों का इंतज़ाम कर सकते. मात्र 12 घंटों में उनको लगभग डेढ़ लाख रुपयों की ज़रूरत थी. उन्होंने अपने दोस्तों से भी मदद मांगी, और अपने कोच की मदद से वो चीन पहुंच गए, लेकिन कुछ श्रेणी के मुद्दे के कारण उन्हें पदक के बिना भारत लौटना पड़ा. मगर 2018 में नारायण को पैरा एशियन गेम्स 2018 के लिए चुना गया, जहां उन्होंने 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

indiatimes

‘पैरा एशियन गेम्स’ में गोल्ड जीतने के बाद भी फिलहाल नारायण ठाकुर के पास कोई नौकरी नहीं है. वो अपनी मां को मदद करने के लिए पान/गुटखा की दुकान चलाते हैं. हालांकि, उन्हें अब उम्मीद है कि उनका जीवन बदलेगा.

indiatimes

विपरीत स्तिथि में शरीर से संपन्न हम लोग भी घबरा जाते हैं परेशानी के आगे घुटने टेक देते हैं और लक्ष्य से भटक जाते हैं लेकिन ठाकुर ज़िंदगी और सपने जीने का जो ने उदाहरण पेश किया है वो काबिल-ए-तारीफ है. खेल के प्रति इस सोच और जूनून को स्पोर्ट्स फ्लैशेस का सलाम!