ढलते सूरज का नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत और मन को सुकून देने वाला होता है. 

अब ज़रा सोचिए पृथ्वी से ये नज़ारा ऐसा दिखता है तो बाक़ी ग्रहों से कैसा दिखता होगा?   

ग्रीनबेल्ट, मैरीलैंड में नासा के गोडार्ड स्पेस फ़्लाइट सेंटर के ग्रह वैज्ञानिक Geronimo Villanueva ने Sunset simulator बनाया है जो की ये दिखाता है कि शुक्र, मंगल, यूरेनस, टाइटन(शनि का चंद्रमा) और Trappist-1e से सूर्यास्त कैसा दिखता है.  

यूरेनस ग्रह के लिए संभावित भविष्य के मिशन के लिए कंप्यूटर मॉडलिंग टूल बनाते समय Villanueva ने ये Simulator बनाया था. 

देखें, NASA की तरफ से शेयर किए गए ये वीडियो: 

इस तकनीक के ज़रिए वैज्ञानिक ये समझने की कोशिश करते हैं कि ग्रहों, चांद और धूमकेतु के वायुमंडल और सतह किस चीज से बने हैं.