अगर Masturbate करना First World है, तो एक औरत का Masturbate करना Third World.

ये दो ऐसी सोच हैं, जिसके हिसाब से औरतें इतनी ‘Pure and Pious’ होती हैं कि Masturbation जैसी नीच हरकत उनके लिए नहीं बनी है. इस अपराध का बोझ बेचारे आदमियों को ही ढोने देना चाहिए और वो क्या मस्त ढो रहे हैं.

Agents of Ishq ने हाल ही में भारत की 100 औरतों को अपने एक सर्वे में शामिल किया, जिसमें उनसे Masturbation से जुड़े सवाल पूछे गए. जो बातें सामने आई, उनमें सबसे मज़ेदार ये थी कि महिलाएं Masturbate करने के लिए Nokia के पुराने फ़ोन का इस्तेमाल Vibrator के तौर पर करती हैं.
Nokia

जिस फ़ोन को पुराना समझ कर दुनिया ने भंगार में बेच दिया था, उसका महिलाएं ऐसा इस्तेमाल कर रही हैं! चीज़ों को ऐसे Reuse वैसे औरतें ही कर सकती हैं. वैसे इस सर्वे में ये भी सामने आया कि Self Pleasure के लिए औरतें पानी का जेट, आइस क्यूब्स का भी इस्तेमाल करती हैं.
अगर थोड़ी और जानकारी जुटानी है, तो इस सर्वे की पूरी जानकारी यहां से ले सकते हैं.