अगर आप दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं, तो हाथ पर हाथ रख कर बैठने से कुछ नहीं होगा. आपको ख़ुद आगे बढ़कर इस समाज को वैसा बनाने की कोशिश करनी होगी, जैसा आप चाहते हैं. कुछ ऐसा ही इन लोगों ने किया है. इन लोगों ने समाज को बदलने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाए हैं. इन्हें देखकर आप भी ख़ुद को ऐसा करने से रोक नहीं पाएंगे. 

1.पिछले 13 साल से ये शख़्स अपने घर के आस-पास का कूड़ा-कचरा बीनने बिनने जाते हैं. फिर चाहे गर्मी हो, बरतास हो या फिर सर्दी. वो कभी भी ऐसा करने से चूकते नहीं.

2. ये आदमी दुनिया को साफ़-सुथरा रखने की मुहिम चला रहे हैं. इन दिनों ये सेंट्रल अमेरिका का कूड़ा साफ़ करने में जुटे हैं.   

3. इन्होंने इस घायल उल्लू को तब तक अपनी जैकेट में पनाह दी, जब तक की Animal Welfare वाले इसे रेस्क्यू करने नहीं पहुंचे. 

4. कहीं पर फंसे हुए पक्षियों और जानवरों को बचाकर उन्हें वापस जंगल में छोड़ने से अच्छी और क्या बात होगी? 

5. ये महिला पुलिस के लिए काम करने वाले डॉग्स के लिए कंबल बनाती है, ताकि उन्हें सर्दी न लगे. 

6. इन्होंने अपने बर्थडे पर मिले पैसों से जानवरों के लिए खिलौने ख़रीदे और उसे पास के Animal शेल्टर में दान कर दिया. 

7. ये शख़्स मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़कों पर से कूड़ा बीनने का काम करते हैं, वो भी रोज़ाना. 

8. इन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को अपने यहां पनाह दी. 

9. रेस्टोरेंट्स में बचा हुआ ये 147 किलो खाना इन्होंने इक्कठा कर ग़रीबों में बांट दिया. 

10. लोगों ने एक साथ मिलकर इस जगह को पहले से कहीं अधिक सुंदर बना दिया. 

11. ये बुज़ुर्ग Escalator पर जाने से डर रहे थे. इस शख़्स ने उन्हें सहारा देकर नीचे पहुंचा दिया.  

12. ये रोज़ सड़कों से आवारा डॉग्स को रेस्क्यू करते हैं, ताकी उनकी जान बचाई जा सके. 

13. ये चिड़िया का बच्चा इस ऑफ़िस के बाहर लोगों को मिला था. अब लोग इसका पूरा ख़्याल रख रहे हैं. ये यहां तब तक है, जब तक इसके पंख न निकल आएं. 

14. ये लोग वॉशिंगटन डीसी के आस-पास के स्मारकों की सफ़ाई निरंतर करते रहते हैं. 

15. ये 9 साल की लड़की इस 68 साल के बुज़ुर्ग को लिखना-पढ़ना सिखा रही है. ये इनके स्कूल के सामने आइसक्रीम बेचते हैं.

हो गए न Inspire. अब से आप भी ऐसे की लोगों की मदद करने के लिए आगे आना.