सोशल मीडिया के इस दौर में अक़्सर नज़रों के सामने ऐसी चीज़ें आ जाती हैं, जिन्हें देख कर हम स्तब्ध रह जाते हैं. इन दिनों कुछ ऐसी ही तस्वीरें आंखों के सामने बार-बार आ रही हैं. ये अद्भुत फ़ोटोज़ Xavi Bou नामक फ़ोटोग्राफ़र ने Barcelona में ली हैं. पहली नज़र में ये फ़ोटोज़ किसी कलाकृति की तरह प्रतीत होती हैं, पर असल में पक्षियों का झुंड है. 

View this post on Instagram

#ornitographies #yellowleggedgull

A post shared by Xavi Bou (@xavibou) on

फ़ोटोग्राफ़र ने फ़ोटोज़ अपने प्रोजेक्ट Ornitographies के तहत ली हैं, जो 2012 से चल रहा है. Bou का कहना है कि ये तस्वीरें ‘कला और विज्ञान’ के बीच एक संतुलन हैं. 

पक्षियों के कुछ सेकेंड के मूवमेंट को Bou ने अपने कैमेर में इतने बेहतरीन तरीके से कैप्चर किया कि वो आसमान में किसी लाइन या पैर्टन की तरह दिख रहा है. सोशल मीडिया पर फ़ोटोग्राफ़र की ये कलाकारी देख कर हर कोई आश्चर्चचकित है. 

View this post on Instagram

This is one of the most surprising images I’ve taken. Driving on a highway through Extremadura, Spain. I saw a large group of cranes flying in formation V. I left the highway at the next exit, just in time to prepare the camera and try to record how they flew over me. Unfortunately because of the fact that the battery was exhausted I could not record that shot, but just a few seconds later those cranes broke the formation to turn on themselves for several seconds, something I had never seen. ——————- Esta es una de las imagenes más sorprendetes que he tomado. Conduciendo por un autovia en Extremadura, España. Vi un gran grupo de grullas volando en formacion V. Salí de la autovia en la siguiente salida, justo a tiempo para prepapar la camara y intentar grabar como me sobrevolaban. Desgraciadamente por culpa de que la bateria estaba agotada no pude grabar ese plano, pero justo unos segundos después esas grullas rompieron la formación para girar sobre si mismas durante varios segundos, algo que nunca habia visto. #ornitographies #grusgrus

A post shared by Xavi Bou (@xavibou) on

Bou का इन तस्वीरों को कैप्चर करने का मकसद पक्षियों की सुंदरता को कैद करना था. वो ये भी कहते हैं कि ये उनकी आश्चर्यजनक छवियों में से एक है. Bou लिखते हैं कि वो Extremadura, Spain के एक हाईवे पर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ पक्षियों को V शेप में उड़ते हुए देखा. उन्होंने ये सब रिकॉर्ड करने की कोशिश भी की. पर दुर्भाग्यवश उनके कैमरे की बैटरी ख़त्म हो गई थी. 

तस्वीरों के बारे में अपनी राय कमेंट में पेश कर सकते हैं. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.