डांस और फ़ोटोग्राफ़ी, ये दोनों कला अपने आप में सर्वोच्च स्थान रखती हैं. दोनों के लिए शिद्दत चाहिए, बारीकियों की परख चाहिए. पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया ने कई फ़ोटोग्राफ़र्स को जन्म दिया है और रिएलिटी शोज़ ने कई डांर्सस को. शुक्रिया इंटरनेट का कि आज भारत के किसी गांव में बैठा लड़का ‘B Boying’ डांस जानता है और दूसरा फ़ोटोग्राफ़र बनने का सपना देखता है. दोनों कलाओं ने लोगों के दिल में जगह बनाई है. कैसा लगेगा आपको अगर इन कलाओं का कॉकटेल देखने को मिले तो.
मशहूर फ़ोटोग्राफ़र Jordan Matter ने यूरोप और उत्तर अमेरिका के 300 डांसर्स को अपने कैमरे में कैद किया है. Jordan ने हर शहर के प्रसिद्ध स्थान पर डांसर्स की न्यूड फ़ोटोग्राफ़ी की और वो बेहद खूबसूरत हैं.




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़