हर दो साल में दाढ़ी-मूंछों की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. इस साल ये प्रतियोगिता बेल्जियम के Antwerp शहर में आयोजित की गई है. इस कॉम्पिटिशन में दुनियाभर के लोग अपनी अजीब मगर शानदार दाढ़ी मूंछों के साथ पहुंचे थे. चलिए तस्वीरों के ज़रिये आपको इनके दर्शन करा देते हैं…
कॉम्पिटिशन के लिए तैयार होते कुछ प्रतियोगी.

अपनी दिलचस्प दाढ़ी-मूंछों के साथ सेल्फ़ी लेते कुछ लोग.

इस प्रतियोगिता को 17 कैटेगरी में बांटा गया है.

ये कॉम्पिटिशन 3 दिनों तक चलेगा.

अपनी दाढ़ी को दिखाता एक प्रतियोगी.

इनकी अनोखी दाढ़ी मूंछ तो देखिए.

इनकी दाढ़ी-मूंछें भी किसी से कम नहीं.

इन्होंने दाढ़ी और मूंछों से क्या शानदार डिज़ाइन बनाया है.

इन्होंने तो चिड़िया का घोंसला ही बना दिया.

इनकी दाढ़ी तो सींग जैसी लग रही है.

लगता है इन्हें गोल आकार से बहुत प्यार है.

असली कौन और नकली कौन, समझ नहीं आ रहा.

स्वैग वाली दाढ़ी.

ऐसा लग रहा है जैसे दाढ़ी से बाण चलाए जा रहे हैं.

इनकी दाढ़ी अच्छी है, पर इन्होंने चेहरा क्यों छुपा लिया.

लगता है दाढ़ी को खींचतान के बड़ा किया है.

अलादीन के जिन वाली दाढ़ी याद आ गई.

इनकी दाढ़ी की चोटी भी की जा सकती है.

इनकी दाढ़ी ख़ूब चमक रही है.

इन दोनों ने तो नत्थूलाल की मूंछों की याद दिला दी.

दाढ़ी-मूछों का ये शो आपको कैसा लगा कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.