देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1251 तक पहुंच गई है. कोरोना के मरीज़ों को आम मरीज़ों से अलग रखना पड़ता है. ताकि ये संक्रमित बीमारी किसी और को न हो. देश भर के अस्पतालों में नए मरीज़ों के लिए बेड्स की संख्या कम होती दिख रही है. इसलिए कई स्टेडियम और होटल्स को अब क्वारन्टीन सेंटर्स में तब्दील किया जा रहा है. 

चलिए जानते हैं देश की कुछ ऐसी ही इमारतों के बारे में जिनमें कोरोना के मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. 

1. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- दिल्ली 

wikipedia

दिल्ली में कोरोना के मरीज़ों के बढ़ने के बाद इस स्टेडियम को क्वारन्टीन सेंटर में बदल दिया गया है. यहां पर कोरोना को संदिग्ध मरीज़ों को रखा जाएगा. 

2. कांशीराम आवासीय कॉलोनी- बुलंद शहर 

amarujala

यूपी की इस आवासीय कॉलोनी की खाली बिल्डिंग को अब क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां पर अन्य शहरों से आए लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में 14 दिनों तक रखा जा रहा है.

3. पटना के होटल 

patrika

पटना के 12 होटलों को इसके लिए इस्तेमाल करने के लिए चिन्हित किया गया है.

4. बिज़नेस पार्क- ओडिशा 

archdaily

राज्य सरकार ने बालासोर ज़िले के एक बिज़नेस पार्क को क्वारन्टीन सेंटर में बदल दिया है. यहां 1000 लोगों के रखने की व्यवस्था की जा रही है. 

5. रेल के डिब्बे 

indianexpress

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंडियन रेलवे ने आईसोलेशन सेंटर के रूप में ट्रेन्स के कोच का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है. इन्हें क्वारनटीन हब के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.

6. इंडियन आर्मी बेस 

deccanherald

पूरे देश में भारतीय सेना 6 क्वारन्टीन सेंटर चला रहे हैं. ये सेंटर हिंडन, मानेसर, जैसलमेर, जोधपुर, घाटकोपर और चेन्नई में हैं. 

 7. दिल्ली के तीन होटल 

dfordelhi

दिल्ली के तीन होटल्स Lemon Tree, Red Fox और IBIS को भी क्वारन्टीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. 

8. Sarusajai Sports Complex – गुवाहाटी 

ndtv

असम के इस स्पोरट्स कॉम्प्लेक्स में भी एक अस्थाई क्वारन्टीन बनाया गया है. 

9. Formula One Racing Track- गौतम बुद्ध नगर 

indiatoday

यूपी के गौतम बुद्ध नगर ज़िले में बने Buddh International Circuit(फ़ॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक) को भी क्वरन्टीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.

इसके अलावा कई सरकारी स्कूलों और कॉलेज की बिल्डिंग्स को भी अस्थाई रूप से क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.