भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज की पहचान किसी मंत्री पद से काफी ऊपर है. नेता पक्ष का हो या विपक्ष का, इनके काम का लोहा हर कोई मानता है. ट्विटर के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करना इनकी पहचान बन गई है. इनके आॅप्रेशन के लिए किसी विदेशी ने ही नहीं, दूसरी पार्टी के नेता ने भी किडनी दान करने की बात कर दी थी. बीजेपी की वरिष्ठ नेता, एक लाजवाब वक्ता और विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज को आप जितना भी जानते हों, इन दुर्लभ तस्वीरों से आपको परिचय नहीं हुआ होगा.