ये सभी जानते हैं कि हॉलीवुड स्टार्स ऐशो आराम से भरी ऐसी ज़िन्दगी जीते हैं, जिनके बारे में साधारण लोग केवल कल्पना ही कर सकते हैं. इन सितारों को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है. प्रशंसकों में इन सुपरस्टार्स को लेकर ज़बरदस्त क्रेज होता है और इसी को भुनाने की कोशिश में कई पत्रकार इन सेलेब्स की निजी जिंदगी में भी दखलअंदाजी कहते हैं. विदेशों में ऐसे पत्रकारों को पापारात्जी कहा जाता है. यानि ऐसे पत्रकार, जो किसी भी बड़े सितारे की केवल एक झलक पाने के लिए, अपने कैमरे पर महज एक तस्वीर के लिए, कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं.
जाहिर है, अपनी निज़ी जिंदगी में इस तरह की भयानक दखलअंदाजी किसी भी आर्टिस्ट को रास नहीं आती है और कई बार इन पत्रकारों से निपटने के लिए ये सितारे ऐसे पैंतरे अपनाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है. स्क्रीन पर गंभीर भूमिकाओं में नज़र आने वाले ये सितारे पापारात्जी से डील करते वक्त कुछ ऐसे हालातों में नज़र आए.