बिल्लियों यानी Cats के बारे में ये बात बोली जाती है कि बिल्लियां बहुत आलसी होती हैं. वो बस खाती और सोती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बिल्ली से मिलवाने जा रहे हैं, हो पूरे दिन काम करती है. इस बिल्ली (Male) का नाम है, Sir Whines-A-Lot और ये ख़ुद को सुपर बिज़ी रखती है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या करती है ये. तो हम आपको बताते हैं कि ये लोगों का कैश चुराती है और इसी काम में बिज़ी रहती है. ये एक Rescue Cat है, जो Tulsa की एक मार्केटिंग फ़र्म GuRuStu के ऑफ़िस में रहती है.

उसकी इस आदत के बारे में फ़र्म के फ़ाउंडर Stuart McDaniel को तब पता चला जब एक सुबह ऑफ़िस आने पर McDaniel को एक दरवाज़े के सामने कई सारे नोट पड़े मिले. जहां ये नोट पड़े मिले उस जगह पर Sir Whines-A-Lot ज़्यादातर आराम करती है.

Stuart ने बताया कि ऐसा अक्सर हो रहा था, लेकिन हम समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसलिए हमने एक थ्योरी के आधार पर इसकी जांच शुरू की.

हमने दरवाज़े की झिरी में से नोट गिराने की कोशिश की, और तुरंत ही इस बिल्ले ने उछल कर नोट को झपट लिया.

McDaniel ने अनुमान लगाया कि ये बिल्ली दरवाज़े के जरिये लोगों को अपने साथ खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है, इसीलिए उस दरवाज़े के पास से गुजरने वाले ज़्यादतर लोग डॉलर बिल्स का उपयोग उस बिल्ली के साथ खेलने में उपयोग करने लगे थे.

‘मैं समझ रहा था कि कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को ऐसे खोना नहीं चाहेगा, वो लोग सिर्फ उसके साथ खेलने के लिए ऐसा कर रहे हैं ताकि वो उछल कर उस डॉलर को पकड़ ले. जब वो नोट को कसकर पकड़ लेते तो वो भी रुक जाती, ये देखना बहुत ही मज़ेदार था. लेकिन अचानक ही वो उछल कर उस व्यक्ति को काटती और हाथ के नोट को पकड़ कर खींच लेती. वो ये काम इतनी जल्दी करती कि समझ ही नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है.’

जब Sir Whines-A-Lot ने लोगों से काफ़ी पैसे इकठ्ठा कर लिए, तो Stuart ने निर्णय लिया कि इस पैसों को चैरिटी में दान कर देना चाहिए. खासतौर पर उसको, जो बेघर लोगों करता हो. उन्होंने ऐसा इसलिए भी सोचा क्योंकि कभी वो भी बेघर और बेसहारा थे.

ये लोग पहले भी इस तरह से $100 यानी कि 6 हज़ार से ज़्यादा रुपये Sir Whines-A-Lot’s के उपनाम CASHnip Kitty से डोनेट कर चुके हैं.

McDaniel के Facebook Page के हिसाब से, Cashnip Kitty एक दयालु किस्म की बिल्ली है.

वो आपके पैसे छीन कर उसे, जो बेघर और बेसहारा लोगों के लिए है, को सौंप देगा. Cashnip Kitty के दान करने के लिए आपको दरवाज़े की झिरी में से डॉलर को स्लाइड करना है, जिसके बाद गुड विशेज़ आपके साथ चलेंगी.