सऊदी किंग सलमान अपने हॉलिडे टूर की वजह से चर्चा का विषय बन हुए हैं. दरअसल, किंग सलमान ने मोरक्को में बिताई अपनी सालाना छुट्टियों पर करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 641 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का ख़र्च का किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, साउदी किंग एक महीने की छुट्टियों पर मोरक्को में अपने परसंदीदा हॉलिडे स्पॉट पर थे. किंग टंगेर में 74 एकड़ में फैले अपने समर पैलेस में रुके थे, जबकि उनके साथ गए एक हज़ार लोगों के स्टाफ़ के लिए लग्ज़री होटल बुक हुए थे. इतना ही नहीं, किंग के साथ 200 कारों का काफ़िला भी था.
किंग के स्वागत के लिए ख़ुद मोरक्को के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उन्हें समर पैलेस तक ले गए थे. 2016 से ही इस 74 एकड़ के पैलेस में मरम्मत का काम चल रहा था. मेहमानों को खुश करने के लिए पैलेस में नई इमारतें, हेलिपैड्स बनवाए गए. पूरा कॉम्पलैक्स 1,500 मीटर की दीवार से घिरा है, जिसमें स्टाफ़ के तौर पर मोरक्कन रॉयल गार्ड के 30 मेंबर काम करते हैं. मोरक्को की टूरिज़म से होने वाली कमाई में इस साल 1.5 प्रतिशत हिस्सा किंग सलमान की छुट्टियों से आया है.
किंग मोरक्को में अपने जिस पैलेस में रहते हैं,उसमें आलीशान रेस्तरां के अलावा मेडिकल सुविधाएं भी हैं.