एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक़ काफ़ी लोगों को होता है. फ़िल्मों को देख कर तो इसकी दीवानगी और बढ़ गई है. कई लोग ये शौक पूरा करने के लिए ट्रैवल भी करते हैं. लेकिन दिल्ली वालों के लिए एक खुशख़बरी है. अब उन्हें Scuba Diving के लिए कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं.

पश्चिमी दिल्ली के फ़ेमस Pacific Mall में Scuba Diving की शुरुआत हुई है. Scuba Diving के लिए यहां एक ट्यूब बनाया गया है, जहां समुद्री जीवन को दिखाने की कोशिश की गई है. ये ट्यूब एक स्विमिंग पूल के अंदर है.
Pacific Mall में Scuba Diving करने के लिए आपको 3 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये Scuba Diving पूरे एक घंटे की होगी, जिसमें आपको हर वो अनुभव कराने की कोशिश की जाएगी, जो आपको असली Scuba Diving में मिलते हैं.

Scuba Diving करने से पहले आपको 15 मिनट की क्लास भी दी जाएगी और आपके साथ एक इंस्ट्रक्टर भी Scuba Diving के दौरान रहेगा. इसे करने के लिए आपको स्विमिंग आनी ज़रूरी नहीं.
अगर आपको एक घंटा ज़्यादा लगता है, तो आप 1500 रुपये दे कर 30 मिनट तक Scuba Diving का आनंद ले सकते हैं.

तो देर किस बात की, गर्मियों की छुट्टी में दिल्ली से बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो मलाल मत कीजिए, क्योंकि अब आपके पास दिल्ली में ही छुट्टियों को मज़ेदार बनाने का एक सुनहरा मौका है. लेकिन ध्यान रहे है कि ये मौज सिर्फ़ आप 18 जून तक ही ले सकते हैं.