सेरेना विलियम्स, एक जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी हैं. मां बनने के कुछ ही हफ़्तों में ही सेरेना विंबलडन के फ़ाइनल तक गईं.

लेकिन कुछ दिनों पहले, Mubadala Silicon Valley Classic के पहले राउंड में ही सेरेना को ब्रिटेन की Johanna Konta ने बुरी तरह हरा दिया.

Tennis World USA

इसके बाद सेरेना ने मां बनने के बाद(Post Partum) की Feelings साझा की,

‘मेरे लिए पिछला हफ़्ता आसान नहीं था. मैं कुछ निजी समस्याओं से गुज़र रही थी. मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं एक अच्छी मां नहीं हूं.

मैंने कई लेख पढ़े, जिसमें ये लिखा था कि Post Partum Emotions (मां बनने के बाद के एहसास, ये नकारात्मक भी होते हैं) 3 साल तक रह सकते हैं अगर उन्हें ढंग से हैंडल न किया जाए. मुझे बातचीत बेहद पसंद है. मैंने अपनी मां, बहनों, दोस्तों से अपनी Feelings साझा की.

ये महसूस करना कि मैं अपने बच्चे के लिए काफ़ी कुछ नहीं कर पा रही हूं, ग़लत नहीं है.

मैं वर्कआउट करती हूं, बेस्ट एथलीट बनने की जी-तोड़ कोशिश करती हूं.

इसका मतलब ये हुआ कि मैं उससे रोज़ मिलती हूं लेकिन मैं जितना चाहती हूं, उतना वक़्त नहीं बिता पाती. बहुत सारी मां इस समस्या से गुज़रती हैं. चाहे वो घर पर रहें या काम पर जाएं, लेकिन बच्चों के साथ सब मैनेज करना एक कला ही है. आप सब असल हीरोज़ हैं.

मैं यहां बस ये कहना चाहती हूं- अगर आज का दिन या ये सप्ताह अच्छा नहीं बीता, तो कोई बात नहीं आने वाला कल तो है.’

Hello Magazine

सेरेना के पोस्ट की कई लोगों ने सराहना की:

1. एक मां द्वारा ज़बरदस्त स्टेटमेंट

2. कभी-कभी ऐसे ही एक पोस्ट की ज़रूरत होती है.

3. उम्मीद है इस पोस्ट से दूसरी मम्मीयों को भी मदद मिलेगी.

4. सब ठीक होगा और एक दिन तुम्हारी बच्ची तुम्हें शुक्रिया कहेगी कि तुमने अपने सपने पूरे किए.

Metro

सेरेना की तरह ही कई मां अपना घर, बच्चे और काम सबकुछ मैनेज करती हैं. वो सच में असल सुपरहीरोज़ हैं. मां बनना आसान नहीं है.