क्रिकेट, सिर्फ़ एक खेल नहीं है. इससे लोग इस क़दर जुड़े हैं कि लड़ाईयां हो जाती हैं, तो आंखों से आंसू भी बह जाते हैं.

अगर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तब तो पूछिये मत.दोनों तरफ़ के दर्शकों की देशभक्ति की भावना कई गुना बढ़ जाती हैं, इतना कि दर्शक भूल ही जाते हैं कि ये सिर्फ़ एक खेल है. लेकिन खिलाड़ियों की खेलभावना के कारण ये खेल आज भी सबसे पसंदीदा खेलों में शुमार है.

खेलभावना दिल से आती है, दिल सच्चा हो तो सरहदों की दूरियां मायने नहीं रखती. पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफ़्रीदी ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद आप उनसे और ज़्यादा प्यार करने लगेंगे.

शाहिद, स्विट्ज़रलैंड में शाहिद की टीम और कपिल शर्मा की टीम के बीच Ice Cricket खेला गया. ठंड के बावजूद लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सभी शाहिद के साथ सेल्फ़ियां लेने को उतावले थे.

इन्हीं में से एक लड़की ने शाहिद के साथ फ़ोटे लेने का आग्रह किया. ये लड़की तिरंगा लिये खड़ी थी, लेकिन उसने तिरंगे को मोड़कर रखा था. फ़ोटो लेने से पहले शाहिद ने तिरंगे को सही से पकड़ने के लिए कहा. ये छोटी-सी बात ही कितना बड़ा संदेश देती है.

Thank u Switzerland 👍

A post shared by Shahid Afridi (@safridiofficial) on

बात वही है, आप किसी भी देश के क्यों न हो, दूसरे देशों के लिए दिल में सम्मान ज़रूर होना चाहिए. क्योंकि सरहदें हों तो हों, पर दिलों में दूरियां नहीं होनी चाहिए.

Respect सर जी!