इन्टरनेट पर आजकल एक महिला की फोटोज़ छाई हुई हैं. हर वेबसाइट पर उसकी ख़ूबसूरती के चर्चे हैं. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक लोग उसकी फोटोज़ शेयर कर रहे हैं. दरअसल, उसकी फोटोज़ इन्टरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. इन तस्वीरों में दिखने वाली लड़की को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की बताया जा रहा है.
कई लोग उन्हें ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद के बेटे या पोते की पत्नी बताते हैं. कुछ न्यूज़ चैनल इस लड़की को सऊदी शेख अव्दी अल मोहम्मद की पत्नी भी बता रहे हैं, लेकिन यह सब एक झूठ है. सच्चाई हम आपको बताते हैं.
इस महिला का नाम शायमा अल हम्मादी है. वो फेमस टीवी होस्ट हैं और ओमान की रहने वाली है. वो शादीशुदा हैं और फ़िलहाल क़तर के स्टेट चैनल में एंकरिंग करती हैं. उन्होंने ओमान के सरकारी चैनल सल्तनत ऑफ़ ओमान टीवी पर सबसे पहले शो होस्ट किया था.
इसमें कोई शक़ नहीं कि शायमा बला की खूबसूरत हैं और उनकी फोटोज़ देखने के बाद उनसे नज़र ही नहीं हटती है. आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें.