होठों के छूने से न जाने कितनों के गीत अमर हो गए. कमाल की चीज़ हैं ये Lips, न जाने कितनों को घायल और कितनों का कत़्ल कर देते हैं. ये तो लाशें भी बिछवा देते हैं, बॉलीवुड फ़िल्में नहीं देखी क्या? एक रिसर्च से भी पता चला है कि पुरुष, महिलाओं के चेहरे में सबसे ज़्यादा होठों पर ही ग़ौर करते हैं.

एक रिसर्च से वैज्ञानिकों और Physiognomists ने पता किया है कि आपके होंठ ही आपकी पहचान भी हैं. किसी भी इंसान के Character का पता उनके होठों से लगाया जा सकता है. हम अपनी सोच तो ज़बान से ही बयां करते हैं. बातें करते समय हमारे होठ भी हिलते हैं. होठों के आकार से आपके व्यक्तित्व का आसानी से पता लगाया जा सकता है.

क्योंकि लब सच में झूठ नहीं बोलते, जो दिल में होता है वो होठों पर भी दिखता है.

Large Puffy Lips

आपने बचपन में अपना बहुत सारा समय जानवरों के साथ बिताया है. आप दूसरों की खुशियों का खास ध्यान रखते हैं. यूं कहें कि बचपन से ही आप में मम्मीयों वाले गुण हैं. दूसरों की परेशानियां आपसे देखी नहीं जाती. किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप दूसरों के बारे में पहले सोचते हैं, अपने बारे में नहीं. ऐसे होंठ वाले Best Parents बनते हैं.

बड़े Upper Lips

ये छोरी/छोरा ड्रामा क्वीन/किंग है. जी, सही पढ़ा आपने. अगर आपके Upper Lips थोड़े बड़े हैं, तो आप किसी ड्रामा क्वीन/किंग से कम नहीं हैं. ऐसे Lipsधारी बहुत Emotional होते हैं और ज़िन्दगी खुल के जीते हैं. दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी हर संभव कोशिश भी करते हैं. Centre of Attention बनने की आदत से मजबूरन ये कोई न कोई अजीब-ओ-गरीब हरकतें करते रहते हैं.

बड़े Lower Lips

सच का सामना आज कर लो. अपने होठों को आईने में देखो और आगे पढ़ो. ऐसे होंठ वालों को Office Work बिल्कुल पसंद नहीं. आप एक जगह पर बैठ ही नहीं सकते हो. Fun कैसे करते हैं ये कोई आपसे सीखे. Energetic और Adventurous Mind का कोंबो होते हैं ऐसे Lips वाले. आप जैसों को हमेशा कुछ नया करने की होड़ रहती है. आप में Leadership Qualities भी हैं और आप किसी को भी अपने जैसा बना सकते हैं.

Ordinary Lips

Ordinary Lips वाले लोग अपनी ज़िन्दगी में Balance बनाकर चलते हैं. किसी भी काम को करने के लिए Common Sense ज़रूर लगाते हैं. आप जैसे लोगों की हिन्दुस्तान में सख्त ज़रूरत है, क्योंकि आप किसी की भी बात सुनते हैं, समझते हैं और फिर प्रतिक्रिया देते हैं. ज़रा से Serious-Minded होते हैं ऐसे लोग, पर Positive Thoughts से भरे होते हैं.

Thin Lips

ऐसे लोग अकसर तन्हा ही रहते हैं. वे किसी पर निर्भर नहीं करते और अपनी हर समस्या का समाधान खुद ही निकालते हैं. अगर आप भी Thin Lips वाले हैं, तो आप समझ ही रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं. किसी Museum में जाना हो या किसी दूर-दराज़ में बसे Island पर, आपको किसी के साथ की ज़रूरत नहीं है. ऐसा नहीं है कि ऐसे लोगों को Group में रहना पसंद नहीं है, पर बात बस इतनी सी है कि, ऐसे लोग आराम से अकेले रह सकते हैं.

Upper Lip with Philtrum

Creativity आपके बातों से लेकर हाथों तक है. ऐसे लोग बहुत बड़े संगीतकार या चित्रकार बनते हैं. ऐसे लोगों की स्मृति शक्ति भी बहुत तेज़ होती है.

Upper Lip with Rounded Philtrum

अगर आपके होंठ ऐसे हैं तो आप बहुत ज़्यादा Sensitive और दयालु हैं. किसी के भी दुख में आप दुखी हो जाते हैं. ऐसे लोग ज़रूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करते हैं. ऐसे लोगों के कारण ही दुनिया में अब तक इंसानियत ज़िन्दा है, ऐसा वैज्ञानिकों का दावा है.

Upper Lip without Philtrum

अगर आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है, तो याद रखें कि वो सबसे ज़्यादा विश्वसनीय है. ऐसे लोग किसी भी हद तक जाकर आपकी सहायता करेंगे. ऐसे लोगों के दोस्तों की संख्या भी बहुत होती है. ऐसे लोगों के पास बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान मिल ही जाता है.

Small Puffy Lips

ऐसे लोग बड़े नखरेबाज़ होते हैं. ये शैतान की अम्मा से ट्रेनिंग लेकर आते हैं, और शैतानियां करने में इनको महारत हासिल है. ऐसे लोग सिर्फ़ अपने आराम के बारे में सोचते हैं. ऐसे लोग मतलबी नहीं होते और अपने दोस्तों के बारे में सोचते हैं. दोस्ती निभाने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं.

Thin Upper Lip

ऐसे होंठ वाले लोगों की रगों में ख़ून नहीं, आग दौड़ती है. ये किसी को भी अपना काम करने के लिए मना सकते हैं. परिस्थिति कैसी भी हो, ऐसे व्यक्ति हर हाल में जीत हासिल करते हैं.

तो अब आप अपनी हकीकत से वाकिफ़ हैं. जहां ज़रूरत है, वहां सुधार करें और खुश रहिए.