तुम कैसे काम करती हो?
ये सारी बातें हर महिला को कभी न कभी ज़रूर सुनने को मिलती हैं. बावजूद इसके कि वो घर और जॉब दोनों को बख़ूबी निभा रही हो. आज हम 21वीं. शताब्दी में आ चुके हैं, लेकिन महिलाओं के प्रति कुछ लोगों की सोच आज भी वही है कि वो महिला है और उससे कुछ नहीं हो पाएगा.
इसीलिए महिलाओं से जुड़ी कुछ बातें जो आप सबको पता होनी बहुत ज़रूरी हैं और आपको उनसे कहनी भी नहीं चाहिए.
ये रहीं वो 13 बातें:
1. तुम्हें घर के छोटे-छोटे काम सीखने चाहिए, आखिरकार तुम Lady Of The House हो
2. पीरियड में हो इसलिए गुस्सा कर रही हो
3. बच्चों की तरह Behave क्यों कर रही हो?
4. जब तुम मेक-अप नहीं करती, तब बहुत थकी-थकी लगती हो
5. लड़की को 20 साल की उम्र तक शादी कर लेनी चाहिए और बच्चे भी. इसके अलावा उनके पास और कुछ नहीं होता करने को.
6. तुम इतना कम क्यों हंसती हो? खुलकर हंसा करो अच्छी लगती हो.
7. लड़कियों को जब गाड़ी चलानी आती नहीं है, तो ट्राई क्यों करती हैं?
8. एक महिला को अपनी ज़िंदगी में एक पुरूष की ज़रूरत होती है.
9. लड़कियों को बाहर जाते समय ख़ुद को ढक कर रखना चाहिए, जो छोटे कपड़े पहनती हैं वो Characterless होती हैं.
10. अच्छे घर की लड़कियां अंधेरा होने से पहले घर आ जाती हैं.
11. Pink तुम्हारा फ़ेवरेट कलर है न?
12. लड़कियों को ऐसे बात नहीं करनी चाहिए
13. तुम Feminist हो? जब देखो तब अधिकारों की बात करती हो
लड़कियों को शिक्षा देने वालों की कमी नहीं है दुनिया में. इसलिए अपने लिए जियो, दूसरों के लिए नहीं.