इंसानों की कहानी तो ख़ूब सुनी होगी आपने. आज सुनिए एक स्ट्रे डॉग यानि सड़क पर रहने वाले कुत्ते की कहानी.

इसका नाम ‘Delhi’ है, आपने सही सुना Delhi. कुछ दिनों पहले तक ये सड़कों पर रह रहा था, लेकिन आज एक अच्छी और बढ़िया ज़िंदगी जी रहा है. इससे ये कहा जा सकता है कि जानवर को भी अच्छी ज़िंदगी जीने का हक़ है.
उसकी ज़िंदगी के सारे ख़ुशनुमा पल आप Jessica के Instagram के delhithestreetdog पेज पर देख सकते हैं. आप इस पेज के पोस्ट नीचे देख सकते हैं.
उसे ये अच्छी ज़िंदगी देने वाली महिला का नाम है Jessica Haltzman. ये स्ट्रे डॉग Jessica को दिल्ली के एक हॉस्टल के बाहर मिला, जहां वो रहती थीं. उन्होंने एक दिन एक कुत्ते के रोने की आवाज़ सुनी, तो वो उसके पास गईं और देखा कि उसे काफ़ी चोट आई है. वो बिना देर किए उसे तुरंत जानवरों के अस्पताल लेकर गई और उसका इलाज कराया. इलाज कराने के दौरान ही Jessica ने तय कर लिया था कि वो उसे कहीं नहीं जाने देंगी. आज Delhi उनके साथ अमेरिका में एक अच्छी ज़िंदगी जी रहा है.
जैसा Jessica ने किया अगर वैसा हम सब भी करें, तो शायद कोई भी स्ट्रे डॉग सड़क पर भूखा नहीं रहेगा, किसी की गाड़ी के नीचे आकर बेवजह मरेगा नहीं.