अगर आप सोचते हैं कि आर्ट सिर्फ़ घर की दीवारों या पेंटिंग या गमले बनाने तक ही सीमित है तो आप गलत हैं. स्ट्रीट आर्ट एक बहुत ही सशक्त और सटीक माध्यम है अपने विचार व्यक्त करने का. सबसे ज़रूरी बात तो ये है कि कई देशों में ये गैरकानूनी है. इसलिए इन कलाकारों को छुप कर अपना आर्ट बनाना होता है. इस आर्ट में कई बार आप एब्सट्रैक्ट क्रिएटिविटी देखेंगे तो कभी शासन के खिलाफ़ कटाक्ष. कभी ये सामाजिक उत्थान की तरफ इशारा करते हैं, तो कभी समाज को जागरूक करने का ज़रिया बनते हैं. आज हम आपको दिखाने वाले हैं दुनिया के कुछ ज़बरदस्त स्ट्रीट आर्ट्स. इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा शेयर और लाइक कर के इन कलाकारों का मनोबल बढ़ाएं.

इन सब में से आपको सबसे अच्छा आर्ट किसका लगा, हमें ज़रूर बताइयेगा. और अगर आप अपने शहर की सड़कों पर ऐसा आर्ट देखें तो उसे कमेंट सेक्शन में ज़रूर डालियेगा.