कहते हैं कि एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है और यही तस्वीर अगर सामाजिक मायने लिए हुए हो तो फिर कहीं अधिक प्रभावशाली हो जाती है. फ़्रांस में रहने वाले स्ट्रीट आर्टिस्ट ड्रैन भी इसी माध्यम के द्वारा अपनी बात लोगों के पास पहुंचा रहे हैं.
1979 में पैदा होने वाले स्ट्रीट आर्टिस्ट ड्रैन का जन्म Toulouse में हुआ था. उन्हें The French Banksy भी कहा जाता है. वो अपने विचारों को तस्वीरों का सहारा देकर लोगों के सामने पेश करते हैं और ये तस्वीरें वाकई बेहद दिलचस्प हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं उनके साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करूं लेकिन मेरे हाथ एक हथौड़े को थामने के लिए थोड़े कमज़ोर थे तो मैंने अपने आपको पेंटिंग और ड्राइंग की तरफ़ मोड़ लिया.
ड्रैन ज़्यादातर अपनी पेंटिंग्स, ड्राइंग और Graffiti Art फ्रांस में ही बनाते हैं. अपनी आर्ट के द्वारा वे समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की कोशिश करते हैं. इनमें सेक्शुअल हैरेसमैंट, इंटरनेट एडिक्शन, भ्रष्ट सत्ताधारी जैसे कई मुद्दे शामिल हैं.
आप भी देखिए ड्रैन द्वारा रचित कुछ अद्भुत तस्वीरें.