अमेरिकन टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दुनियाभर के खेल प्रीमियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. टेनिस कोर्ट चाहे कोई भी क्यों न हो सेरेना अपने पवारफ़ुल शॉट्स से मैच का रोमांच बढ़ा देती हैं. यही कारण है कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फ़ैंस हैं.

सेरेना विलियम्स ने सितंबर 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के 5 महीने बाद ही फ़रवरी 2018 में वो एक बार फिर टेनिस कोर्ट पर उतरी. सेरेना इस समय टेनिस के साथ-साथ बेटी Olympia को भी ख़ुद ही संभालती हैं. सेरेना मानती हैं कि हर वर्किंग पेरेंट्स की तरह उनके लिए भी ये एक मुश्किल काम है, लेकिन नामुमकिन नहीं.
सेरेना ने काम और पेरेंट्स की भूमिका के बीच सामंजस्य बैठाने में जुटे लागों को नए साल के मौके पर प्रेरणादायी संदेश दिया है-
As I head into next year it’s not about what we can do it’s what we MUST do as working moms and working dads. Anything is possible. I am getting ready for the first match of the year and my dear sweet baby @olympiaohanian was tired and sad and simply needed mama’s love. pic.twitter.com/1fdzV1bHSa
— Serena Williams (@serenawilliams) December 31, 2018
सेरेना ने अपने 10.8 मिलियन ट्विटर फ़ॉलोअर्स के लिए बेटी Olympia के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि-
‘बात ये नहीं है कि हम क्या कर सकते हैं बल्कि ये है कि कामकाजी पेरेंट्स के रूप में हमें क्या करना चाहिए. ‘कामकाजी पेरेंट्स के लिए कुछ भी संभव है. मैं इस साल के अपने पहले मैच के लिए तैयारी कर रही हूं और मेरी प्यारी बेटी थकी हुई और दुखी है. इस समय उसे सिर्फ़ मां के प्यार की ज़रूरत है. इसके लिए अगर मुझे अपनी बेटी को गोद में लेकर वार्म-अप और स्ट्रैचिंग भी करनी पड़े तो ये मां ये भी कर सकती है’.
So if it means warming up and stretching while holding my baby that’s what #thismama will do. My fellow moms and dads working- or stay home it’s equally as intense- but you inspire me. Hearing your stories makes me know I can do this. Thank you from the bottom of my heart. pic.twitter.com/dCxzvedVBi
— Serena Williams (@serenawilliams) December 31, 2018
सेरेना आगे कहती हैं कि ‘जो पेरेंट्स वर्किंग हैं या फिर घर पर रहते हैं, उनके लिए भी बच्चों को संभालना बेहद मुश्किल है, लेकिन आप मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं. आप लोगों की कहानियां सुनकर ही मैं ये सब कर पाती हूं. मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं’.

23 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुकीं सेरेना ओलंपिया के जन्म के बाद से अपने सोशल मीडिया पेज पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फ़ैंस के साथ मां के रूप में अपने अनुभवों को भी साझा करती रहती हैं. सेरेना के लिए वो समय बेहद मुश्किल और ख़ास था, जब उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बावजूद ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन-2017’ का ख़िताब अपने नाम किया था.

सेरेना इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ‘होपमैन कप’ में खेल रही हैं. सेरेना अपने सिंगल्स मुक़ाबले में जीत हासिल कर चुकी हैं, लेकिन मंगलवार को पहली बार टेनिस के दुनिया के दो बड़े स्टार रोजर फ़ेडरर और सेरेना विलियम्स एक-दूसरे के खिलाफ़ खेलने उतरे. टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के मुक़ाबले में स्विट्जरलैंड के रोजर फ़ेडरर और बेलिंडा बेनसिस की जोड़ी ने अमेरिका के फ्रांसेस टिफोई और सेरेना विलियम्स की जोड़ी को 4-2, 4-3 से हराया.

इस मैच की सबसे ख़ास बात ये रही कि अपने दो फ़ेवरेट स्टार को देखने के लिए स्टेडियम में 14 हजार से अधिक फैंस पहुंचे थे. जो कि इस टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड है. ‘होपमैन कप’ का फ़ाइनल 5 जनवरी को खेला जायेगा. इसके बाद सेरेना 14 जनवरी से शुरू हो रहे ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’ में खेलेंगी.

बच्चे के जन्म के कुछ ही समय बाद टेनिस कोर्ट पर उतरने वाली सेरेना उन सभी मां और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो मुश्किलों में हार मान जाते हैं.