सफ़लता हर इंसान के लिए अलग-अलग मायने रखती है. कई लोगों के लिए सफ़लता सुकून भरी ज़िंदगी है, तो कुछ के लिए बेशुमार शोहरत और दौलत. कुछ लोगों के लिए अपने पैशन को फ़ॉलो करना सफ़लता है, तो कुछ दूसरों के लिए अपनी ज़िंदगी न्योछावर कर देने को, सफ़ल होने का पैमाना मानते हैं.

लेकिन जैसे हर सफ़ल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, उसी तरह हर सफ़ल आदमी की कुछ खास विशेषताएं भी होती हैं जो उन्हें दूसरे लोगों से अलग बनाती हैं. यही ख़ासियतें लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने का माद्दा रखती हैं.