शराब पीने वाले हर शख़्स का सपना होता है कि उसके नल से शराब बहे. Belguim के लोगों के लिए ये सपना साकार होने वाला है. जहां शराब की पाइप लाइन बिछाने की योजना चल रही है. लेकिन इटली के शहर Abruzzo में नलों की जगह फव्वारे से वाइन बहनी शुरू भी हो गई है.


क्यों सपना साकार होता नज़र आ रहा है न! इटली के Abruzzo में इस फव्वारे की शुरुआत की गई है, जिसमें से हर वक़्त वाइन की सप्लाई की जाएगी और ये वाइन पूरी तरह से फ्री होगी.

आपको बस फाउंटेन का बटन दबाना है और आपका ग्लास वाइन से भर जाएगा.

इस फ़व्वारे की सुविधा उठाने के लिए बूथ भी बनाया गया है, जहां जाकर आप वाइन का मज़ा फ्री में उठा सकते हैं.

कुछ वाइन बूथ को हाई-वे पर भी लगाया गया है, जिससे सफ़र करने वाले वहां से गुज़रते वक़्त वाइन का लुत्फ़ ले पाएं. क्यों हैं न मज़ेदार? खैर भारत में ये सम्भव नहीं है, तो कृपा कर के आप ऐसे चीज़ें सिर्फ़ सपनों में ही देखें.