आपकी रोमांटिक डेट का आईडिया क्या है? कैंडल लाइट डिनर? या घर की एकांतता में साथ मूवी देखना? या किसी सुंदर सी जगह पर लॉन्ग ड्राइव कर के जाना? स्लोवाकिया के इस कपल की रोमांटिक डेट शुरू होती है बर्फ़ से लदे पहाड़ों की ऊंचाइयों पर फ़तेह कर के. सुबह की पहली किरण का दीदार करते हुए. कड़कती ठंड में तारों की छाओं के तले एक दूसरे की बाहों में सपनों की सैर करते हुए.
साइमन ट्रंका और उनकी गर्लफ्रेंड मिशेल सर्दियों के मौसम में हर वीकेंड पर स्लोवाकिया के विस्मयकारी पहाड़ों पर ट्रेक करते हैं. वो अपना ज़्यादातर समय अपने स्लीपिंग बैग में बिताते हैं या फिर टेंट में. ठंडी रातों में ब्रह्माण्ड की सुंदरता देखते ही बनती है. साइमन एक फ़ोटोग्राफ़र हैं और उन्होंने अपने इस एडवेंचर की तस्वीरें BoredPanda के साथ शेयर की हैं. आप भी देखिये उनकी इन स्वप्नमय तस्वीरों को.