नवाबों का शहर लखनऊ… यहां की बोली में जितनी मिठास है, उतने ही स्वादिष्ट हैं यहां के पकवान. आप शाकाहारी हो या मांसाहारी, अगर आप फ़ूडी हैं तो ये शहर आपकी ‘स्वाद कलिकाओं’ को तृप्त कर देगा.
इस शहर के कई ख़ासम-ख़ास बातों में से एक है ‘बड़ा मंगल’.
जेठ महीने के हर मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ मनाया जाता है. हर हनुमान मंदिर को अच्छे से सजाया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है. श्रद्धालु शहर के अलग-अलग हिस्सों में भंडारा लगाते हैं जिसमें, छोले-चावल, हलवा-पूड़ी, आलु-कचौड़ी, खस्ता-जलेबी, कढ़ी-चावल आदि बांटा जाता है.
अलीगंज के हनुमान मंदिर की दिलचस्प कहानी
श्रद्धालु यूं तो हर हनुमान मंदिर के दर्शन करते हैं पर अलीगंज के हनुमान मंदिर की अलग विशेषता है. कहा जाता है कि अलीगंज के हनुमान मंदिर से ही ‘बड़ा मंगल’ मनाने की शुरुआत हुई थी.
एक अन्य कहानी के मुताबिक, सपने में बेगम आलिया से ये भी कहा गया था कि मंदिर बनवाने पर उन्हें पुत्र प्राप्ति होगी. मंदिर बनवान के बाद बेगम को पुत्र हुआ, जिसका नाम उन्होंने मंगत राय फ़िरोज़ शाह रखा.
लखनऊ की ये प्रथा, सांप्रदायिक एकता का बहुत अच्छा उदाहरण है. अगर कभी जेठ के महीने में लखनऊ जाएं, तो इस अनोखे मंगलवार का अनुभव ज़रूर लें.