अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली मायरा रोसालेस कई मायनों में लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर सामने आयीं हैं. उन्होंने न केवल अपने वज़न को बहुत ज़्यादा घटाया, बल्कि एक घटना ने उनके एक संवेदनशील पहलू से भी रूबरू कराया.

आधे टन की लड़की ने घटा लिया एक Polar Bear जितना वज़न

मायरा रोसालेस का वज़न 453 किलो था. वो जीने के लिए नहीं खाने के लिए जीती थी. रोसालेस ने कहा कि मैं मर रही थी. मेरी पुरानी तस्वीरों से ये साफ़ जाहिर होता है कि मैं जीने की तमन्ना खो चुकी थी. मैं ज़िंदा थी लेकिन ज़िंदगी नहीं जी पा रही थी. मैंने फ़ैसला कर लिया था कि अब अपने आपको बेहतर करने के लिए मुझे मज़बूत होना होगा.

मायरा ने 2008 में अपने ट्रांसफॉर्मेशन की शुरूआत की थी. वो खास डाइट और कई सर्ज़री के बाद 363 किलो वज़न घटा चुकी हैं. गौरतलब है कि 363 किलो वज़न आमतौर पर एक पोलर बियर का होता है.

हालांकि मायरा के शरीर के कई हिस्सों पर अब भी सूजन है, लेकिन उनका कहना है कि उनकी ज़्यादातर बीमारियां और परेशानियां ख़त्म हो चुकी हैं. मायरा ने कहा कि मुझे अब मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर या हाई कॉलेस्ट्रॉल जैसी कोई भी गंभीर समस्या नहीं है. मेरे लिए ये एक नए जीवन जैसा है.

इस यादगार ट्रांसफ़ॉर्मेशन के लिए उन्हें डाइट के साथ-साथ कई सर्जरियों का भी सहारा लेना पड़ा. मायरा ने 30 से ज़्यादा सर्जरियां कराई थी. मायरा की ज़्यादातर सर्ज़रीज़ को डॉ Younan Nowzaraden ने अंजाम दिया. डॉ. Younan माई 600 पाउंड लाइफ़ के स्टार हैं. इस शो में अत्यधिक मोटे लोगों की रोज़मर्रा के संघर्षों को दिखाया जाता है.

डॉ. Younan के मुताबिक, मायरा अपना वज़न कम करने को लेकर बेहद मोटिवेटेड थी. कई सालों तक बेड पर रहने से उसके हालात बेहद खराब हो चुके थे. लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें एक नई ज़िंदगी दी है. मायरा को अपने शरीर से कई गुना अतिरिक्त स्किन को हटाने के लिए कई स्किन हटाने वाले प्रयोगों से गुज़रना पड़ा.

जब वज़न की वजह से लगा था, अपने ही भतीजे की हत्या का आरोप

मायरा अब भले ही एक सामान्य जीवन जी रही हों, लेकिन अपने बुरे दौर में वो कई मुसीबतों से भी घिरीं रही थी. 34 साल की मायरा जब 450 किलो की थी तो उन पर एक अजीबोगरीब इल्ज़ाम भी लगा था. मायरा को एक बार पुलिस पकड़ कर ले गई थी, क्योंकि उन पर अपने दो साल के भतीजे का इल्ज़ाम था.

लोगों का कहना था कि मायरा ने अपने दो साल के भतीजे को अपने शरीर के नीचे दबाकर और दम घोंटकर मार दिया था. हालांकि, ये सच नहीं था और मायरा अपनी बहन जेमी को बचाने के लिए ऐसा कर रही थीं. जेमी ने 2 साल के इस बच्चे के सिर में जोर से हेयरब्रश मारा था. जेमी ने अपना अपराध स्वीकारा था और उसे 15 सालों की सज़ा सुनाई गई थी.

Source: Metro