कुछ बच्चों की ज़िंदगी वाकई बेहतरीन होती है. कम उम्र में ही उन्हें वो दौलत-शोहरत मिल जाती है, जिसे एक शख़्स अपनी पूरी ज़िंदगी में नहीं कमा पाता. कुछ बच्चे ये मुकाम अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और हार्डवर्क से पा लेते हैं, तो कुछ पैदा ही इस तोहफ़े का साथ होते हैं.

जी हां, ये बच्चे काफ़ी कम उम्र में ही करोड़पति बन गए हैं, और अगर आप जानना चाहते हैं कि ये बच्चे कौन हैं, तो यहां दुनिया के कुछ सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट है.

1.Prince George Alexander Louis

उम्र- 7

नेट वर्थ – 3 बिलियन डॉलर

भले ही Prince George of Cambridge महज़ 7 साल के हैं, लेकिन वो दुनिया के सबसे अमीर बच्चों में से एक हैं. और ये सब उनके रॉयल पेरेंट्स Prince William, Duke of Cambridge और Catherine की बदौलत है. 

2. Princess Charlotte

उम्र- 5

नेट वर्थ – 5 बिलियन डॉलर

ब्रिटश रॉयल परिवार का हिस्सा Princess Charlotte, Prince William, Duke of Cambridge और Catherine की बेटी हैं. उम्र में भले ही वो Prince George से छोटी हैं, लेकिन 5 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के मामले में वो उनसे आगे हैं.

3. Dannielynn Hope Marshall Birkhead

उम्र- 14

नेट वर्थ – 3 मिलियन डॉलर

Dannielynn पूर्व अमेरिकी प्लेबॉय मॉडल एक्ट्रेस Anna Nicole Smith की बेटी हैं. साल 2007 में जब वो महज़ एक साल की थीं, तब उनकी मां का निधन हो गया और उन्हें विरासत ये सारा धन मिल गया. उन्होंने Guess जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए 6 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वास्तव में, 2013 में वो Guess गर्ल की स्प्रिंग लाइन का चेहरा बनीं. उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है.

4. Knox & Vivienne Jolie Pitt

उम्र- 12

नेट वर्थ – 67.5 मिलियन डॉलर

जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि Knox और Vivienne, Angelina Jolie और Brad Pitt के जुड़वा बच्चे हैं. इन बच्चों के पैदा होने से पहले ही मीडिया ने इनकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेने की तैयारियां शुरू कर दी थीं. इनकी एक तस्वीर 14 मिलियन डॉलर में बेची गई, जिससे ये अब तक की सबसे महंगी सेलिब्रिटी तस्वीर बन गई. 

5. Valentina Paloma Pinault

उम्र- 13

नेट वर्थ – 12 मिलियन डॉलर

Valentina मैक्सिकन अमेरिकी फ़िल्म अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक Salma Hayek और Francois-Henri Pinault की बेटी हैं, जो एक फ्रांसीसी अरबपति हैं. उनके पेरेंट्स के पास काफ़ी संपत्ति है, जो भविष्य में Valentina की हो जाएगी. 

6. Ryan Kaji 

उम्र- 9 

नेट वर्थ – 100 मिलियन डॉलर

 Ryan एक फ़ेमस YouTuber हैं, जिन्होंने नए खिलौनों को रिव्यू करके और उनके साथ खेलकर अपनी क़िस्मत चमकाई है. महज़ 3 साल की उम्र में उन्होंने खिलौनों को रिव्यू देना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके YouTube चैनल, Ryan के 26 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इससे आप उनकी पॉपुलरटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं. 

7. Blue Ivy Carter 

उम्र- 8 

नेट वर्थ – 1 मिलियन से 5 मिलियन डॉलर 

जिस लाइफ़ का हम सिर्फ़ सपना देख सकते हैं, उस ज़िंदगी को पॉपुलर सिंगर Jay Z और Beyoncé की बेटी Ivy Carter जी रही हैं. अपने पेरेंट्स की तरह ही वो भी सिंगर बनना चाहती हैं. उनके पेरेंट्स काफ़ी पावरफ़ुल और अमीर हैं, जिनकी कुल संपत्ति क़रीब एक बिलियन डॉलर है, जो Ivy को ही विरासत में मिलनी है. 

8. Moziah Bridges 

उम्र- 15 

नेट वर्थ – 1 मिलियन डॉलर 

स्टोर्स पर जब Moziah को bow tie पसंद नहीं आई तो उसने ख़ुद का ही bow ties का ब्रांड लॉन्च कर दिया. उन्होंने टाई बनाना अपनी ग्रैंड मदर से सीखा था और उन्हें Etsy पर बेचना शुरू कर दिया. वो अभी भी Mo’s Bows के CEO हैं और अच्छा काम कर रहे हैं.  

9. Evan Herdigram 

उम्र- 15 

नेट वर्थ – 1.9 मिलियन डॉलर 

महज़ 5 साल की उम्र में Evan ने अपना स्वयं का YouTube चैनल EvanTubeHD शुरू किया था. वो खिलौनों को रिव्यू करते हैं और तीन चैनलों पर ख़ुद की गेमिंग के वीडियो पोस्ट करते हैं. वो अभी भी YouTube पर सक्रिय है और अपने चैनल पर लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं. 

10. Isabella Barrett 

उम्र- 14 

नेट वर्थ – 1.9 मिलियन डॉलर 

वो Glitzy Girl की सह-मालिक हैं. 2013 में लोकप्रिय टीएलसी रियलिटी शो Toddlers & Tiaras को छोड़ने के बाद Isabella ने 13 साल की उम्र में अपनी ज्वैलरी लाइन लॉन्च की. अब उनकी अपनी एड्लट एंड चाइल्ड कल्चर क्लोदिंग कंपनी है, जिसे क्राउन कॉउचर द्वारा बाउंड किया गया है. 

11. North, Saint, Chicago and Psalm West 

उम्र- क्रमश: 7, 4, 2, 1 

नेट वर्थ – हर किसी के पास 10 मिलियन डॉलर 

Kim Kardashian और Kanye West के ये चारों बच्चे हैं. इन भाई-बहनों को 1000,000,000,000 डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति मिल सकती है. उनके पिता भी 18 साल की उम्र में उनके ट्रस्ट फंड और बचत पर उन्हें 10 मिलियन डॉलर देंगे. 

12. Maxima and August Zuckerberg

उम्र- क्रमश: 4 और 3

नेट वर्थ – संयुक्त रूप से 74 बिलियन डॉलर

फेसबुक के सह-संस्थापक, मार्क जुक़रबर्ग की दोनों बेटियां अभी काफ़ी छोटी हैं, लेकिन वो लाखों डॉलर्स की मालकिन हैं. हालांकि, उनके पेरेंट्स बच्चों को बिगाड़ना नहीं चाहते, फिर भी उन्होंने बच्चों के लिए अच्छी-ख़ासी रकम रखी है.