“सुबह से शाम तक की भागदौड़ में शरीर इतना थक जाता है कि घर आने के बाद कुछ करने का मन ही नहीं करता”.

इस तरह के डायलॉग आपने कई शक्तिवर्धक कैप्सूल्स के एड में सुने होंगे. लेकिन भाई साहब क्यों चाहिए दवाई जब है कॉफ़ी! ‘Stiff Bull’ नाम की एक ऐसी कॉफ़ी मार्किट में आयी है, जिसे पीने से आप लंबे समय तक Erect रह सकते हैं. इस कॉफ़ी को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसे पीने के बाद 3 दिन तक Erection रहता है. इस वजह से इसे ‘रिलेशनशिप सेवर’ भी नाम दिया गया है.

Metro

लेकिन ये कॉफ़ी अमेरिका की खाद्य एजेंसी, FDA के साथ विवादों में आ गयी है क्योंकि उनका मानना है कि इसमें वायाग्रा जैसा ड्रग Desmethyl Carbodenafil मिलाया गया है, जिसका वर्णन सामग्री में नहीं है.

Ryortho

इन दावों को गलत बताते हुए कंपनी ने बयान दिया है कि असल में इस कॉफ़ी में कुछ ऐसी ‘जड़ी-बूटियां’ हैं जो मलेशिया के जंगलों से लायी गयी हैं. ये औषधि सदियों से एशिया और साउथ अमेरिका में लोगों की काम भावना जागृत करने के काम आती है.

Herbalgram

ये कॉफ़ी सिर्फ़ नींद से ही उठाने के काम नहीं आएगी… समझ गए न.

Feature Image Source: Mans-ed