अपनी टीम को सपोर्ट करने के ​लिए लोग क्या नहीं करते. फैंस का जोश पवेलियन और टीवी के सामने ​तो दिखता ही है साथ ही शरीर पर टैटू या फेस पेंट, टी शर्ट में भी नज़र आता है. अपनी टीम की जीत के लिए लोग अलग-अलग टोटके करते हैं. किसी को लगता है कि उसके लगातार मैच देखने से टीम जीत जाएगी, तो कोई कुछ और मानता है. ये तो हुई आम फैंस की बात. पर हर खेल के साथ कोई न कोई सनकी फैन मिल ही जाता है, जो अपनी टीम के सपोर्ट के लिए सारी हदें पार कर देता है.

ऐसा ही 30 साल के Johannes Höhn ने UEFA Euro 2016 में अपनी टीम Germany को सपोर्ट करने के लिए 4000 फीट ऊंची चट्टान के कोने पर Keepy-uppy गेम खेला.

इस खेल में आपको फुटबॉल को ज़मीन पर गिरने से रोकना होता है. अपने पैर और सिर की मदद से बॉल को हवा में ही रखना होता है.

Johannes पेशे से फोटोग्राफर हैं, वो अपने तीन फोटोग्राफर दोस्तों के साथ Norway के Hiking Spot गए थे.

लगभग 5 घंटे लगातार ट्रैकिंग करने के बाद वो Trolltunga या Troll’s Tongue पहुंचे.

  Troll’s Tongue ज़मीन से 4000 फीट की ऊंचाई पर है और काफी खतरनाक जगह भी.

Johannes के बाकी दोस्तों को अच्छे से फुटबॉल खेलना नहीं आता था, तो वो अकेले ही चट्टान के छोर पर Keepy-uppy खेलने लगे. इस खेल में बैलंस और कंसनट्रेशन होना ज़रूरी है.

Johannes ने बताया कि वो काफी डर रहे थे और अब भी जब उसके बारे में सोचते हैं और फोटो देखते हैं तो वो नर्वस हो जाते हैं.

खैर किसी महान इंसान ने कहा है, ‘डर के आगे जीत है!’