कारों के शौकीनों को इस कार के आगे बाकी सब बेकार लगेंगी. दुबई के आॅटो एक्सपो ‘Automechanika Dubai 2016’ में इस गोल्ड प्लेटेड कार ने सबकी नज़रें चुरा ली हैं.
इस Nissan R35 GT-R मॉडल को ये रूप जापानी कंपनी Kuhl Racing और जापानी आर्टिस्ट Takahiko Izawa ने मिल कर बनाई है. इस कार का नाम ‘Godzilla’ है और इसकी कीमत 1 Million US Dollar यानी लगभग 6 करोड़ 66 लाख रुपये है. सोने की ये चमक सिर्फ ऊपरी ही नहीं है. कार में लगा 3.8 Litre V6 Twin Turbo 545 hp का इंजन पर भी गोल्ड प्लेटेड है साथ ही, वो ज़्यादा Horsepower और Torque का है.
कार में बेस मॉडल से कई बेहतर फीचर्स हैं. कार का एयरोडायनामिक आकार कार की स्पीड को और बेहतर बनाता है. कार में मौजूद Advanced Paddle-Shifted Sequential 6-Speed Dual Clutch Transmission ड्राइवर को कार की स्पीड को रेसिंग कार जितनी बढ़ाने का आॅप्शन देता है.