वो Bikini भी पहनती, वो Beach पार्टी भी करती है!

वो Boyfriends भी बनाती है, वो अपने लिए टाइम निकालती है.

वो है सुपर Granny!

उम्र का मज़ाक बनाने वाली इस दादी-मां को हम आपसे पहले भी मिलवा चुके हैं, जब उन्होंने Bikini में अपनी ये तस्वीर दुनिया से शेयर की थी.

कोई सोच नहीं सकता था कि 80 प्लस की एक बूढ़ी (ये नहीं हैं) ज़िन्दगी के आखरी पड़ाव पर लाइफ़ के इतनी मज़े लेगी. Baddie के नाम से जानी-जाने वाली दादी के इस वक़्त Instagram पर 2.1 मिलियन से ज्यादा Followers हैं.

वैसे इस समय सुपर Granny 88 साल की हो चुकी हैं और अपनी Birthday Party में उन्होंने क्या धमाल मचाया, ये बता रही हैं उनकी तस्वीरें. सुपर Granny के स्विम सूट और ड्रेसेस ने उन्हें इस वक़्त का फैशन आइकॉन बना दिया है. उनका स्टाइल अल्हड़ भी है, और मस्त भी!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 उम्र को मारो लात और खेलो Football, ये ही मैसेज देना चाहती हैं दादी अम्मा!