आपको क्या लगता है, भारत में लड़कों को पहला प्यार कौन होता है? कोई लड़की? टीचर या कोई पड़ोसी? नहीं, यहां लाखों लड़कों का पहला प्यार उनकी पहली मोटर साइकिल होती हैं. मानों या न मानों अगर पहली गर्लफ्रेंड और पहली मोटर साइकिल में चुनाव करना हो तो आधे से ज़्यादा लड़के बाइक ही चुनेंगे. बाइक का जितना क्रेज़ हमारे इर्द-गिर्द देखने को मिलता है वो शायद कार या और किसी चीज़ के लिए नहीं.

Pakpassion

 

असली बाइकर के लिए बाइक महज़ यातायात का साधन नहीं बल्कि शान है, पावर है, तेज़ी है, रोमांच है.

Ates

 हर बाइकर की चाह होती है Harley Davidson, पर अगर हम आपको बताएं कि जयपुर की Rajputana Customs की बाइकें देख कर आप Harley भूल जाएंगे, तो! हां ये सच है.

Twitter

 जयपुर के रहने वाले विजय सिंह को बचपन से बाइक्स का शौक था.

 जब 2010 दिल्ली आॅटो एक्सपो में विजय ने अपनी पहली मॉडीफाइड बाइक ‘Original Gangster’ उतारी त सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

 

जयपुर के इस राजपूत को उड़ान और लम्बी हो गई जब अभिनेता John Abraham ने अपनी अगली बाइक ‘Lightfoot’ डिज़ाइन करने का ज़िम्मा Rajputana Customs को दिया. 

 

 उस दिन के बाद से विजय ने मुड़ कर नहीं देखा. बाइक का ये स्तर​ सिर्फ़ अर्तराष्ट्रीय स्तर पर ही देखने को मिलता है. 

 अच्छी बात ये है कि विजय हर किस्म की बाइक मॉडीफाई करने को तैयार रहते हैं. 

Facebook

तो अगर आप भी बाइक को शौकीन हैं, तो आपका ये सपना आसानी से पूरा हो सकता है.