बॉलीवुड की फ़िल्में हमें ये यक़ीन दिलाने की भरपूर कोशिश करती हैं कि मोहब्बत है और अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है. पर हक़ीक़त इससे काफ़ी अलग होती है. रोज़मर्रा टाइमलाइन पर दिखने वाले ‘Breakup Memes’ को देखकर तो यही लगता है.

‘मैं एक मुस्लिम थी और वो ईसाई, पर ये हमारे बीच रुकावट नहीं बना. हमारा प्यार बिल्कुल किताबों जैसा और फ़िल्मों जैसा है. हम दोनों महाबलेश्वर में मिले. हम दोनों अपने-अपने ग्रुप के साथ गए थे. मुझे वो तुरंत पसंद नहीं आया था. मरीन इंजीनियर की नौकरी जंच रही थी उसपे.

हमने 5 साल तक Date किया, काफ़ी मेहनत की और इतने पैसे बचा लिए कि अपना घर ख़रीद सकें. इसके बाद उसने मेरे पापा से मेरा हाथ मांगा. हमने साधारण-सी शादी करने का फ़ैसला किया क्योंकि सारी बचत घर में लगा दी थी. शादी के बाद भी उसने मुझे अपना धर्म बदलने को नहीं कहा. शादी के 5 साल बाद मैंने ख़ुद Baptized होने का निर्णय लिया.

इसके बाद उसने जो किया वो मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी. उसने बीच समंदर में जहाज़ को छोड़ दिया और एक छोटी सी नांव में तट तक पहुंचा और वहां से एयरपोर्ट. अगले दिन वो मेरे दरवाज़े पर पहुंच चुका था. मैं उसे सिर्फ़ देखती रही, उसने मुझसे कहा,

उसके साथ ज़िन्दगी काफ़ी अच्छी रही है. पिछले 45 सालों से लड़ते-झगड़ते, एक-दूसरे से प्यार करते बिताए हैं. हम साथ में ट्रेवल करते हैं, ज़िन्दगी को एकसाथ Explore करते हैं. काफ़ी परेशानियां भी आई हैं पर आप जितनी बार भी पूछोगे मैं सिर्फ़ उसे ही चुनूंगी.’
नील्स और फ़ौज़िया इस प्रेम कहानी पर लोगों की प्रतिक्रिया:






याद रखिए मोहब्बत पर ही दुनिया क़ायम है.