अगर हम लड़कियों के पीरियड नहीं होते, तो शायद लोगों के पास बोलने के लिए कुछ होता ही नहीं. क्योंकि दुनिया में कुछ भी हो किसी के साथ कोई दर्दनाक हादसा हो, वो उस दर्द की तुलना पीरियड के दर्द से करता है, नहीं तो रेप और डिलीवरी के दौरान होने वाले दर्द से करता है.
ऐसा ही कुछ हमारे भाईजान सलमान ख़ान ने सुल्तान की शूटिंग के दौरान एक बयान में कहा था, कि जब पहलवान उन्हें पटकते थे, तो लगता था मानों उनके साथ बलात्कार हो रहा हो. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. एक ट्विटर यूज़र @_sargee ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सॉकर के खिलाड़ी की फ़ोटो पोस्ट की जिसमें वो गिर गया है और उसके घुटने पर चोट है. इसका कैप्शन दिया, कि महिलाएं अपने पीरियड के दर्द के बारे में शिकायत करना छोड़ दें. पीरियड के दर्द से बड़ा होता है घुटने का दर्द है. इस ट्वीट के बाद लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Until women experience this, I don’t wanna hear about period pains. pic.twitter.com/8Bgr7Ivyy6
— 🧨❌ (@__sargee) March 15, 2019
ग्रूवी तासिया नाम की यूज़र ने लिखा, जब मैं 8 साल की थी, तो मुझे घुटने पर चोट आई थी, जिस दाग को कई सालों तक मैंने सहा. इसके बाद मेरे अंगूठे में फ़्रैक्चर हुआ, फिर मैं जल गई और न जाने कितना कुछ. मगर जब मेरे पीरियड आए, तो उसमें जो दर्द हुआ उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. मुझे माफ़ करना, लेकिन तुम बहुत कमज़ोर हो.
I was 8 when I got my first turf burn on my knee. 20 yrs later, I still bear the scar. In HS I got a spike in my back. I’ve broken my thumb, gotten burned, and more. Yet NONE of those compared to my cramps from periods, which has made me pass out before. Sorry you’re a wimp
— Groovy Tasia 🎮🕹 (@TasiaBass28) March 16, 2019
काइली नाम के यूज़र ने लिखा, मैंने कभी किसी महिला को उसके पीरियड के दर्द के बारे में बात करते नहीं सुना.
LMAO. “I don’t want to hear any woman talk about period pain. This professional athlete skinned his kmees”
— Kyle 🌱 (@KylePlantEmoji) March 16, 2019
येलेना नाम की यूज़र ने लिखा, महिलाएं भी सॉकर खेल सकती हैं.
ऐसे बहुत सारे ट्वीट हैं, जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं:
— Melisa Garcia (@MelisaG81561023) March 17, 2019
This is…. nothing? Like you think turf burn is bad? Oh my sweet summer child.
— Katelyn Burns (@transscribe) March 16, 2019
— lele ❀ (@asciikhalehla) March 16, 2019
Why some people have to disrespect the woman, the mom that suffered to give them birth 🥺
— gameslister.com (@GameslisterC) March 16, 2019
I couldn't help but comment, I'm a man and what this person posted makes me sick, completely disjointed from reality, this is the ugly side of Internet freedom.
— Hex (@Parachutin_Link) March 16, 2019
I don’t understand. Do you think women don’t play sports, or women are invulnerable? What’s the point you’re trying to make here? I know that you’re wrong, I just want to know how wrong.
— Alexandra Erin (@alexandraerin) March 17, 2019
“Uncle Patella” pic.twitter.com/IKcmy7fRsr
— Sadie (@sadieisms95) March 17, 2019
— Bel, and a Flower 🌺 D-12 (@lepetitbel) March 16, 2019
In speaking with my wife, if you complain about this, you probably couldn’t HANDLE period pain. At least this pain is something you get to choose.. Women don’t necessarily get to opt out of that pain.
— John Roushkolb (@jroushkolb) March 15, 2019
आपको बता दें, पीरियड में होने वाला दर्द कोई मामूली दर्द नहीं होता. इसकी वजह से महिलाओं को Dysmenrrhea बीमारी से गुज़रना पड़ता है. इसमें क्रैम्प, सिर दर्द, बैक पेन और डायरिया होने के संभावनाएं होती हैं. Prostaglandins के कारण ऐठन होती है. ये यूट्रस के द्वारा बनने वाला एक कैमिकल होता है, जो मांसपेशियों को कसने का काम करता है.